आजमगढ़ : चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

थाना पवई
चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना-
आज दिनांक 02.06.23 को वादी मुकदमा थानाध्यक्ष श्री रमेश कुमार थाना पवई आजमगढ़ की फर्द बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय मे मु0अ0स0 152/2023 धारा 411/414/420/467/468/471 भादवि बनाम 1.अखिलेश उर्फ गोली पुत्र रामपलट राजभर निवासी प्रतापपुर थाना पवई आजमगढ़ 2.रवि राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर ग्राम कोहड़ा थाना पवई आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तारी का विवरणः-
आज दिनांक 02.06.23 को थानाध्यक्ष रमेश कुमार मय हमराह द्वारा दो व्यक्तियों को चोरी की दो मोटर साइकिल के साथ ग्राम कोहडा से समय करीब 8.30 बजे गिरफ्तार किया गया। पकडे गये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा गया तो पहले ने अपना नाम अखिलेश उर्फ गोली पुत्र रामपलट राजभर नि0 ग्रा0 प्रतापपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ बताया गया जिसके कब्जे से बरामद वाहन जिसके चेचिस नम्बर व इंजन नम्बर को देखा गया तो उक्त वाहन का इंजन नम्बर को स्क्रैच करके लिखा गया था व इंजन नम्बर भी स्क्रैच कर नया नम्बर 03G18M39110 दर्ज किया गया है तथा दूसरे ने अपना नाम रवि राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर नि0 ग्राम कोहडा थाना पवई आजमगढ बताया, जिसके कब्जे से एक अदद मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पलेण्डर PB 08 BS 9264 बरंग नेबी ब्लू बरामद हुआ, जिसको ई-चालान ऐप के माध्यम से सर्च किया गया तो उक्त वाहन के स्वामी किरनदीप कौर पुत्री मोहनलाल नि0 हा0नं0 2 ग्रा0 गोपालपुर जालंधर अंकित है तथा चेचिस नम्बर JC44E0830674 व इंजन नम्बर ME4JC446HA8384920 माडल होण्डा एक्टिवा मोटर साइकिल अंकित है, जबकि बरामद वाहन हीरो होण्डा स्पलेण्डर है, जो संदिग्ध है। उपरोक्त वाहन को हमराह पुलिस बल की मदद से चेक किया गया तो उक्त वाहन पर चेचिस नम्बर स्क्रैच कर मिटा दिया गया है व इंजन नम्बर 04E15M38955 अंकित है। जो चोरी की गाडी प्रतीत होती है । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 152/2023 धारा 411/414/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोगः
मु0अ0स0 152/2023 धारा 411/414/420/467/468/471 भादवि थाना पवई आजमगढ
आपराधिक इतिहासः-
मु0अ0स0 152/2023 धारा 411/414/420/467/468/471 भादवि थाना पवई आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्तः—
1.अखिलेश उर्फ गोली पुत्र रामपलट राजभर निवासी प्रतापपुर थाना पवई आजमगढ़
2. रवि राजभर पुत्र राजेन्द्र राजभर ग्राम कोहड़ा थाना पवई आजमगढ़
बरामदगी – 02 अदद मोटरसाइकिल
गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरणः- थानाध्यक्ष रमेश कुमार, उ0नि0 पवन कुमार सिंह मय हमराह थाना पवई ,आजमगढ़।