भदोही : जेवरात चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन गिरफ्तार, 5 लाख रुपये बरामद

प्रेस विज्ञप्ति
जनपद भदोही
दिनांक 02.06.2023
◆क्राइम ब्रांच व थाना गोपीगंज की संयुक्त पुलिस टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता
◆रेकी कर महिलाओं से गहनों की साफ-सफाई करने के बहाने छलपूर्वक जेवरात चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
◆गिरोह के तीन अंतर्प्रांतीय शातिर चोर चढ़े पुलिस के हत्थे
◆कब्जे से चोरी के विभिन्न पीली धातु जेवरात व चोरी की घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल कुल कीमती लगभग 05 लाख रुपये बरामद
◆जनपद वाराणसी में किराए का कमरा लेकर अगल-बगल के जनपदों में घूम कर गहनों की चोरी करने में गिरोह था सक्रिय
◆मोटरसाइकिल से घूम कर ग्रामीण क्षेत्रों में घर पर अकेली महिलाओं को बनाते थे निशाना
◆मोटरसाइकिल पर कूटरचित नंबर प्लेट लगाकर करते थे गुमराह
◆थाना गोपीगंज पर पंजीकृत छलपूर्वक जेवरात चोरी की दो घटनाओं का सफल अनावरण
◆गिरोह के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की, की जा रही जांच

विगत दिनों थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत छल पूर्वक गहनों की चोरी के दो प्रकरणों से सम्बंधित आवेदिका श्रीमती सरिता देवी पत्नी राजकुमार मिश्रा निवासी बलीपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही व प्रियंका मिश्रा पत्नी विमलेश मिश्रा निवासी भावापुर थाना सुरियावां जनपद भदोही द्वारा सूचना दिया गया कि बाइक सवार अज्ञात चोर गहनों की साफ सफाई करने के बहाने छलपूर्वक जेवरात लेकर भाग गए। प्राप्त सूचना के आधार पर तत्समय ही थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-125/23 व मु0अ0सं0-126/23 धारा-419,420,406 भा0द0वि0 का अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पंजीकृत अभियोगों के अनावरण व घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में दिनांक 01.06.2023 को सायं थाना गोपीगंज व क्राइम ब्रांच की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान छलपूर्वक जेवरात चोरी करने वाले गिरोह के तीन अंतर्प्रांतीय शातिर चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों के कब्जे से जनपद वाराणसी स्थित किराए के कमरे से पंजीकृत उपरोक्त अभियोगों से सम्बन्धित विभिन्न पीली धातु जेवरात (मंगलसूत्र-04, जंजीर-02, बाली-02 जोड़ी, झाली-02 जोड़ी, झुमका-01 जोड़ी) व चोरी की घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल (कुल कीमती लगभग पांच लाख रुपये) बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोगों का सफल अनावरण करते हुए धारा 411 467 468 471 भादवि की बढ़ोतरी सहित आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई।
गिरफ्तारशुदा शातिर चोर बिहार राज्य से आकर वाराणसी में किराए पर कमरा लेकर आसपास के जनपदों में गहनों की चोरी करने में सक्रिय थे। ग्रामीण क्षेत्रों में घर पर मौजूद अकेली महिलाओं को निशाना बनाते थे। गहनों की साफ-सफाई करने के बहाने धोखे से जेवरात लेकर भाग जाते थे। लोगों को गुमराह करने के लिए मोटरसाइकिल पर कूटरचित नंबर प्लेट का प्रयोग करते थे। पूछताछ में अभियुक्तों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता परिलक्षित हो रही है। चोरों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अंतर्राज्यीय चोरों का नाम व पता
1.संतोष शाह पुत्र स्व0 जगदीश शाह निवासी नावकोठी थाना नावकोठी जनपद बेगूसराय, बिहार उम्र करीब 30 वर्ष
2- कृष्णा शाह पुत्र देवो शाह निवासी नावकोठी थाना नावकोठी जनपद बेगूसराय, बिहार उम्र करीब 32 वर्ष
3.नितीश कुमार पुत्र बेचन शाह निवासी मानसोर चक थाना मानसोर जनपद बेगूसराय (बिहार)
गिरफ्तारी का स्थान
कौलापुर अंडरपास थाना गोपीगंज जनपद भदोही
वरामदगी
विभिन्न पीली धातु जेवरात मंगलसूत्र-04, जंजीर-02, बाली-02 जोड़ी, झाली-02 जोड़ी, झुमका-01 जोड़ी व अपाचे मोटरसाइकिल कुल कीमती लगभग पांच लाख रुपये
अनावरण मुकदमा
1.मु0अ0सं0-125/2023 धारा-419,420,406 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही
2.मु0अ0सं0-126/2023 धारा-419,420,406 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही
गिरफ्तारी/वरामदगी करने वाली पुलिस टीम
1.उ0नि0 मो0 शाबान, उ0नि0 राजेंद्र प्रसाद ओझा, उ0नि0 नागेंद्र नाथ चौबे, हे0का0 वीरेन्द्र कुमार, हे0का0 धीरेन्द्र कुमार, हे0का0 अनिरुद्ध वैशवार, कां0 हरिकेश यादव, म0कां0 ललिता यादव व म0कां0 प्रीति यादव थाना गोपीगंज जनपद भदोही
2.उ0नि0 प्रदीप कुमार, प्रभारी स्वाट /सर्विलांस टीम, हे0का0 इमरान खान, हे0का0 तुफैल अहमद, हे0का0 नरेन्द्र सिंह, हे0का0 अजय यादव, हे0का0 राजेश यादव, हे0का0 नागेंद्र यादव, का0 मन्नू सिंह, कां0 दीपक यादव, का.सुनील पाल व कां0 सुनिल कन्नौजिया स्वाट टीम, भदोही