लखनऊ। भाजपा के एससी-एसटी प्रकोष्ठ के जिला महामंत्री प्रमोद कुमार रावत पर जानलेवा हमला किया गया। वारदात पीजीआई इलाके के बाबू खेड़ा गांव में हुई। आरोप है कि हमलावरों ने पथराव के बाद फायरिंग भी की। पुलिस के मुताबिक, तहरीर मिली है।
जिला महामंत्री प्रमोद कुमार रावत के मुताबिक, बाबू खेड़ा गांव में रहने वाले एक शख्स ने पुराने मामले में समझौते के लिए शुक्रवार को बुलाया था। दोपहर 12 बजे वह बाबू खेड़ा कोठी पहुंचे।इस बीच आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर पथराव शुरू कर दिया और फायरिंग भी की। किसी तरह वहां से भागकर जान बचाई। इंस्पेक्टर राणा राजेश कुमार सिह के मुताबिक, वारदात सही पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।