प्रेस विज्ञप्ति
जनपद सोनभद्र
दिनांक-03.06.2023
पुलिस अधीक्षक एवं मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से तहसील दुद्धी पर “सम्पूर्ण समाधान दिवस” के अवसर पर सुनी गयी जनता की समस्याएं-
एसपी एवं सीडीओ द्वारा थाना म्योरपुर, थाना दुद्धी एवं थाना बभनी क्षेत्र के किसानों को राई के बीज (सीड्स) किया गया वितरित-
आज दिनांक 03.06.2023 को सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार द्वारा संयुक्त रूप से तहसील दुद्धी पर जन शिकायतों को सुना गया तथा शिकायतों के तत्काल निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा कुल 47 प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से 04 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर समुचित और त्वरित कार्रवाई करते हुये निस्तारण करने के निर्देश दिए गये । सम्पूर्ण समाधान दिवस के तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक व मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र द्वारा थाना म्योरपुर, थाना दुद्धी एवं थाना बभनी क्षेत्र के किसानों को बीज वितरित किया गया ।