प्रेस नोट
दिनांक-03.06.2023
थाना सिकरारा, जौनपुर।
थाना सिकरारा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक ट्रक से तस्करी के लिए ले जा रहे 20 राशि जिन्दा गौवंश को सुकुशल किया बरामद-
श्रीमान पुलिस अधीक्षक जौनपुर , डा0 अजय पाल शर्मा द्वारा जनपद मे चलाये जा रहे गौ तस्करों के विरूद्ध अभियान के क्रम मे श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन व श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल पर्यवेक्षण मे आज दि0 03.06.23 को थाना सिकरारा पुलिस देखभाल क्षेत्र,चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक ट्रक पर गोवंश को लादकर, गोतस्करी हेतु इलाहाबाद जौनपुर हाईवे थाना क्षेत्र सिकरारा वाराणसी होते हुए राज्य बिहार गोवध के लिए ले जा रहे है। मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्वास करके बीबीपुर मोड़ के पास पहुचे जहां पर हम पुलिस बल अपनी-अपनी गाड़ी को रोककर, रोड के साइड में खडी करके आने जाने वाले वाहनो की चेकिंग करने लगे। चेकिंग के दौरान एक ट्रक आता दिखाई दिया। हम पुलिस वालो ने हिकमत अमली से उक्त ट्रक को रुकने हेतु टार्च जलाकर इशारा किया तो ट्रक चालक वाहन को बीबीपुर मोड़ पर हाइवे किनारे खड़ा करके, गाडी से कूदकर, झाड़ियों मे भागने लगा । हम पुलिस वालो द्वारा दौड़ाकर चालक को पकड़ने का प्रयास किया गया, किन्तु अन्धेरे एवं झाड़ियो का फायदा उठाते हुये ट्रक चालक भागने में सफल रहा । वापस आकर टार्च की रोशनी में ट्रक पर चढ़कर हमराह कर्मचारीगण के साथ देखा गया तो, उसमें कुल 20 राशि गौवंश जिसमें 17 राशि गाय , 02 राशि बछडा व 01 राशि बछिया जो जीवित थे। उक्त पशुओं को हमराही कर्मचारीगण की मदद से ट्रक से नीचे उतारकर अलग-2 करके, पानी पिलाकर, बगल के बगीचे में रखा गया, तत्पश्चात निजामुद्दीनपुर गोशाला में भेजवाकर चारा- पानी की ब्यवस्था की गयी। पशु व ट्रक बरामदगी के पश्चात थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 124/2023 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधि0 उ0प्र0 व धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का नि0 अधि0 थाना सिकरारा जनपद जौनपुर पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 124/2023 धारा 3/5A/8 गौ हत्या निवारण अधि0 उ0प्र0 व धारा 11 पशुओं के प्रति क्रूरता का नि0 अधि0 थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
बरामदगी –
1. 20 राशि गौवंश जिसमें 17 राशि गाय , 02 राशि बछडा व 01 राशि बछिया
2. एक वाहन ट्रक नं0 UP65AT5997
बरामदगी करने वाली टीम के सदस्य –
1. थानाध्यक्ष महेश कुमार सिंह, थाना सिकरारा जौनपुर।
2. उ0नि0 भोला सिंह थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
3. हे0कां0 अजीत यादव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
4. हे0का0 शिव प्रकाश थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
5. कां0 अंकित सिंह थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
6. कां0 बिमलेश यादव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
7. कां0 संस्कार कुशवाहा थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
8. कां0 रोहित यादव थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।
9. कां0 रविशंकर थाना सिकरारा जनपद जौनपुर।