लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीते दो दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। हालांकि इससे पहले राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगातार तीन दिनों तक बारिश हुई, जिसके बाद लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली थी। लेकिन बीते दो दिनों के दौरान तापमान में दो से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि आईएमडी (IMD) ने राज्य में रविवार को फिर से बारिश की संभावना जताई है। खास तौर पर दिल्ली से लगे इलाकों में बारिश हो सकती है।
आईएमडी ने रविवार को दिल्ली से लगे यूपी के नोए़डा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। इसके अलावा पश्चिमी यूपी के कई जिलों में बारिश हो सकती है। इन इलाकों में सुबह से ही बादल छाए रहने की संभावना है। विभाग ने कई जगहों पर वज्रपात होने के साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई है। इन इलाकों में बारिश होने से लोगों को अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है।
बीते दो दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ी है, राज्य के ज्यादा इलाकों में तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ा है। हालांकि पूर्वांचल में अभी भी मौसम में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है। लेकिन इस सप्ताह के अंत तक वहां भी कई जिलों में बारिश हो सकती है। अभी पूर्वांचल में भीषण गर्मी पड़ रही है। यहां कई जगहों पर पारा 42 डिग्री पार कर चुका है।
वहीं राजधानी लखनऊ में दिन के वक्त हल्के बादल छाए रहे सकते हैं। कई जिलों में बारिश होने की वजह से यहां तापमान में हल्की गिरावट दर्ज हो सकती है। आगरा में भी हल्की बारिश होने की संभावना है। यहां पूरे दिन बादल छाए रहेंगे। इस वजह से तापमान में गिरावट दर्ज होगी और अधिकतम तापमान 40 डिग्री से नीचे आ सकता है। वहीं पूर्वांचल के ज्यादातर जिलों में रविवार को मौसम बिल्कुल साफ रहने की संभावना है।