बलिया : पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रेस नोट जनपद बलिया
दिनांकः-04.06.2023

थाना दुबहड़ जनपद बलिया पुलिस द्वारा एक टाटा सफारी चार पहिया वाहन से 32 पेटी में 1536 पाउच फ्रूटी पैक 8PM प्रत्येक पैक 180ML कुल 276.48 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद , 01 शातिर शराब तस्कर/अभियुक्त गिरफ्तार।

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया महोदय श्री राज करन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल पर्यवेक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के कुशल निर्देशन में थाना दुबहड़ पुलिस को मिली सफलता ।

उल्लेखनीय है कि दिनांक 03.06.2023 को थाना दुबहड़ प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार मिश्र मय हमराही फोर्स व SOG टीम प्रभारी उ0नि0 श्री अजय यादव मय हमराही फोर्स की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर थाना दुबहड़ क्षेत्र के ग्राम जनाड़ी मोड़ बलिया-बैरिया मुख्य मार्ग (NH-31) से समय करीब 20.15 बजे * अभियुक्त कृष्णा माली पुत्र जनार्दन माली निवासी मून छपरा थाना रेवती जनपद बलिया को गिरफ्तार किया गया जिसने पूछ ताछ में स्वीकार किया गया कि होल सेलर संगीता देवी उनके गोदाम के कर्मचारी छितेश्वर जायसवाल के मिलीभगत से उँचे दाम पर सीधे होल सेलर से खरीदकर बिहार ले जाकर उंचे दाम पर बेचता हूँ ।
अभियुक्त के कब्जे से एक सफेद रंग के टाटा सफारी गाड़ी में 32 पेटी में 1536 पाउच फ्रूटी पैक 8PM प्रत्येक पैक 180ML कुल 276.48 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुयी । उक्त के सम्बन्ध में थाना दुबहड़ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गयी ।
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0 91/2023 धारा 61(1)/64 आबकारी अधिनियम व धारा 120B,420 IPC थाना दुबहड़ बलिया ।
नामित अभियुक्तगण
1. कृष्णा माली पुत्र जनार्दन माली निवासी मून छपरा थाना रेवती जनपद बलिया ।
2. गोदाम का कर्मचारी छितेश्वर जायसवाल ।
3. संगीता देवी होल सेलर काशीपुर बलिया।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. 1. कृष्णा माली पुत्र जनार्दन माली निवासी मून छपरा थाना रेवती जनपद बलिया ।
बरामदगी का विवरण
1. 32 पेटी में 1536 पाउच फ्रूटी पैक 8PM प्रत्येक पैक 180ML कुल 276.48 लीटर अंग्रेजी शराब ।
2. 01 अदद टाटा सफारी चार पहिया वाहन रजि0नं0 UP32DC 9009 (सफेद रंग)
3. 01 अदद मोबाइल फोन ।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1. प्रभारी निरीक्षक श्री राजेश कुमार मिश्र थाना दुबहड़ जनपद बलिया मय फोर्स ।
2. उ0नि0 श्री जयशंकर राठौर थाना दुबहड़ जनपद बलिया ।
3. एसओजी प्रभारी उ0नि0 श्री अजय यादव मय हमराही फोर्स ।

सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस