बड़ी खबर
बिहार के भागलपुर में गंगा नदी पर बन रहा निर्माणाधीन एक बड़ा पुल भरभराकर ताश की पत्तों की तरह हो गया जमींदोज …….
मिली जानकारी के मुताबिक इस अंडर कंस्ट्रक्शन पुल के गिरने से किसी तरह के जानमाल का नहीं हुआ है नुकसान ……
पुल गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल …….
खगड़िया – अगुवानी- सुल्तानगंज के बीच बन रहे इस पुल का करीब चार साल पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था शिलान्यास …..
भागलपुर के सुल्तानगंज में बन रहे इस पुल से खगड़िया और भागलपुर की दूरी हो जाएगी काफी कम …….
1717 करोड़ की लागत में बनाया जा रहा यह पुल
गंगा नदी पर बन रहे इस पुल के धराशायी होने की वजहें नहीं हो सकी है साफ….
लेकिन वीडियो में निर्माणाधीन पुल के सुपर स्ट्रक्चर को गिरते हुए साफ तौर पर देखा जा सकता है…….
पुल के तीन पाए के ऊपर तैयार किया गया सुपर स्ट्रक्चर अचानक से भरभराकर गिरने से एक बार फिर इसके निर्माण में भ्रष्टाचार की चर्चा हो गई है तेज ……
कुछ दिनों पहले भी इसी निर्माणाधीन पुल का एक हिस्सा नदी में समा गया था…….