प्रेस नोट
जनपद सोनभद्र ।
दिनांक-05.06.2023
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस लाइन्स/पुलिस कार्यालय चुर्क में तथा समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों द्वारा थानों व चौकियों पर नियुक्त सभी पुलिस कर्मियों को Mission Life (Life style for Enviroment) अभियान के अन्तर्गत “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर वृक्षारोपण कर दिलायी गयी शपथ-
आज दिनांक को 05.06.2023 को पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा पुलिस लाइन्स/पुलिस कार्यालय चुर्क सोनभद्र में Mission Life (Life style for Enviroment) अभियान के अन्तर्गत “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर सभी अधीकारी/कर्मचारीगण को पर्यावरण की रक्षा एवं संरक्षण हेतु शपथ दिलायी गयी तथा समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी द्वारा भी अपने-अपने नियुक्त स्थानों पर वृक्षारोपण कर सामूहिक शपथ दिलायी गयी।
इस दौरान पर्यावरण के सम्बन्ध में लोगों को जागरुक किया गया, पर्यावरण की महत्ता के सम्बन्ध में विस्तृत रूप बताया गया कि मानव जीवन में स्वास्थ और हरित पर्यावरण के महत्व के बारे में वैश्विक जागरुकता फैलाने के लिये प्रतिवर्ष 05 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है। पर्यावरण की सुरक्षा करने की जिम्मेदारी प्रत्येक व्यक्ति की है। ऐसे में हमारा दायित्व और बढ़ जाता है कि हम जंगलों व पेड़ों के कटने से बढ़ने वाली ग्लोबल वार्मिंग के दुष्प्रभाव से बचने हेतु इस दिशा में ठोस कदम उठाते हुए पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूण योगदान दें। प्राकृतिक वातावरण पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व में एक बड़ी भूमिका निभाता है और यह मनुष्यों, पशुओं और अन्य जीवित चीजो को बढ़ने और स्वाभाविक रूप से विकसित होने में मदद करता है। हम सभी को चाहिए कि हमारे प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा के लिए और इसे सामान्य रूप से सुरक्षित रखने के लिए एक साथ शपथ लेनी चाहिए जिससे हमारा आने वाला कल सुरक्षित हो सके।