आगरा : बीजेपी मेयर का देवर गिरफ्तार, सड़क पर की थी खुलेआम फायरिंग, पुलिस मामले की जाँच में जुटी

आगरा। जिले में भाजपा की नवनिर्वाचित मेयर हेमलता दिवाकर कुशवाह के देवर महेशपाल का रविवार को फायरिंग करते वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो देखकर हरकत में आई पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद कर ली। आरोपी को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। थाना सिकंदरा में केस दर्ज किया गया था।
थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया कि रविवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मेयर के देवर महेशपाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आर्म्स एक्ट में केस दर्ज कर पिस्टल भी बरामद कर जब्त कर ली गई। पुलिस के अनुसार, आरोपी महेशपाल के पास दो लाइसेंसी हथियार हैं। लाइसेंस निरस्त करने के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है।सोशल मीडिया पर रविवार को 18 सेंकड का वीडियो वायरल हुआ था। इसमें नजर आ रहा था कि सफारी सूट पहने महेशपाल एक-एक करके दो फायर करता है। गोली जमीन में चलाई थी। दो व्यक्ति पास ही बाइक पर खड़े हुए हैं। एक कार भी आ जाती है। बस भी खड़ी हुई है। वीडियो में महेशपाल सिंह लिखा हुआ है। यह पहले फेसबुक पर डाला गया था। बाद में डिलीट भी कर दिया गया। मगर, यह वायरल हो गया।