झांसी : स्टंटबाजी में छात्रा की मौत, मामले में आया नया मोड़, इस केस में श्रद्धा थी मुख्य गवाह!

झांसी। शहर के मिनर्वा चौराहे पर रविवार रात बाइक की स्टंटबाजी के दौरान जान गंवाने वाली छात्रा श्रद्धा शर्मा नवाबाद इलाके के चर्चित फिजियोथेरेपिस्ट हत्याकांड की मुख्य गवाह भी थी। सोमवार को पुलिस ने श्रद्धा के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। भाजपा कार्यालय के सामने रहने वाले हरीश शर्मा की छोटी बेटी श्रद्धा ने फिजियोथेरपिस्ट का कोर्स किया हुआ था। कुछ समय तक उसने सिविल लाइंस के एकता विहार कॉलोनी में फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. श्याम सुंदर के साथ काम किया। 18 जनवरी को श्याम सुंदर की क्लीनिक में रहस्यमयी परिस्थितियों में आग लग जाने से जलकर मौत हो गई।

श्याम सुंदर की बहन रानी कृष्णा ने श्याम की पत्नी कामना और उसके दोस्त अभिषेक के खिलाफ नवाबाद थाने में हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। क्लीनिक के अंदर का एक सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को मिला था। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। कामना और अभिषेक जेल में बंद हैं। इस मामले में श्रद्धा भी गवाह थी। अभी उसकी गवाही दर्ज नहीं हुई थी। पहले ही सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई। आपको बता दें कि दोस्तों के साथ स्टंटबाजी करते समय एक युवती की रविवार रात सड़क हादसे में जान चली गई। हादसे के बाद उसके दोस्त मौके से भाग निकले। पुलिस पूछताछ के लिए उनकी तलाश कर रही है। उधर, हादसे की खबर जैसे ही युवती के परिजनों को मिली। वह रोते-बिलखते अस्पताल पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

आशिक चौराहा स्थित भाजपा कार्यालय के पास हरीश शर्मा रोडवेज से सेवानिवृत्त होने के बाद परिवार के साथ रहते हैं। उनकी 18 वर्ष की सबसे छोटी बेटी श्रद्धा बारहवीं की छात्रा है। रविवार शाम वह खुशीपुरा निवासी सुमित, दतिया निवासी शिवम आदि के साथ घूमने निकली थी। पुलिस का कहना है कि सुमित बाइक चला रहा था, जबकि शिवम के पास बुलेट थी। दोनों किला रोड से होते हुए मिनर्वा चौराहे तक तेज रफ्तार से बाइक दौड़ा रहे थे। करीब दस बजे सुमित की गाड़ी पर श्रद्धा सवार थी। जैसे ही यह लोग तेज रफ्तार से मिनर्वा चौराहे के करीब पहुंचे, सुमित की गाड़ी शिवम से रगड़ खाकर अनियंत्रित हो गई। इसी बीच श्रद्धा भी खुद को संभाल नहीं सकी और बाइक से नीचे जा गिरी। हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गई। उसके कपड़े खून से सन गए। आस पास बड़ी संख्या में राहगीर जमा हो गए। सूचना मिलने पर कोतवाल संजय गुप्ता, मिनर्वा चौकी इंचार्ज ईश्वर दीन साहू भी पहुंच गए।
घायल श्रद्धा को पुलिस मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। यहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। उधर, हादसे के बाद उसके सभी दोस्त मौके से भाग निकले। युवती के मौत की सूचना मिलते ही भाई नितिन, उसकी मां समेत अन्य रोते-बिखलते मौके पर पहुंच गए। इंस्पेक्टर संजय गुप्ता के मुताबिक शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।