हाथरस। जिस बेटी को शिक्षक ने बड़े प्यार से पाला था, वही उनकी कातिल बन गई। सरिये और चाकू से बेटी और उसके प्रेमी ने जिस तरह से शिक्षक की जान ली, हर कोई यही सवाल कर रहा था कि क्या बेटी को पिता पर जरा भी तरस नहीं आया। नादान उम्र के प्यार के लिए पिता ने बचपन से जो लाड़ दुलार किया, उसे एक पल में भुला दिया। हर कोई हत्या की आरोपी बेटी और उसके प्रेमी को कोस रहा है।
किशोरी 15 दिन पहले प्रेमी संग चली गई थी। लौटकर आने के बाद शिक्षक ने उसके प्रेमी को पीटा था और अपनी बेटी से नहीं मिलने के लिए कहा था। घटना के समय घर पर शिक्षक और उनकी बेटी थे। घटना मकान की दूसरी मंजिल पर बने हाल में हुई। माना जा रहा है कि शिक्षक सो गए होंगे और इसी बीच बेटी का प्रेमी घर पर पहुंच गया। आंख खुलने पर दोनों ने शिक्षक को मार डाला।
इसी बीच शिक्षक के पिता भी पौत्र के साथ घर लौट आए।दिनदहाड़े हुई हत्या की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी होते ही मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद यह नेता बड़ी संख्या में थाना हाथरस गेट पहुंच गए। दिनेश कुमार देशमुख, सूरज सिंह, केसी निराला, राजपाल सिंह पूनिया, विजय, राघवेंद्र चौधरी, पप्पू प्रकाश,योगेश कुमार आदि ने पुलिस मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।