मेदांता हॉस्पिटल,लखनऊ ने सरोज हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

मेदांता हॉस्पिटल,लखनऊ ने सरोज हॉस्पिटल के सहयोग से लगाया गया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर I

मेदांता हॉस्पिटल,लखनऊ के डॉक्टरों ने शिविर में 150 से ज्यादा मरीजो का किया नि:शुल्क परमर्श व जांच, सुबह 10 बजे से 5 बजे तक सरोज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एन्ड ट्रामा सेंटर ,सिधारी में लगा शिविर।

आजमगढ़ 07 जून 2023

मेदांता हॉस्पिटल,लखनऊ ने सरोज मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल एन्ड ट्रामा सेंटर ,सिधारी के सहयोग से निःशुल्क स्वस्थ शिविर लगाया जिसमे ,150 से ज्यादा मरीजो को परामर्श दिया गया व जाँच की गई। शिविर सुबह 10 बजे से 5 बजे तक सरोज हॉस्पिटल के प्रांगड़ में लगाया गया।

इस शिविर में मेदान्ता से आये
डॉ. दानिश हसन काज़मी (हृदय रोग विशेषज्ञ) ने नि:शुल्क परामर्श दिया। साथ ही ई.सी.जी. (हृदय की जांच), बी.पी. ,शुगर की जांच, पी.एफ.टी. (फेफड़ों की जांच), बी एम् आई आदि नि:शुल्क जांचे भी की।
ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. दानिश ने बताया यदि परिवार माता-पिता, भाई, चाचा या दादा-दादी, को अगर 60 वर्ष की आयु से पहले दिल की बीमारी हुई है, तो आपको भी इस बीमारी से जल्दी पीडि़त होने की आशंका लगभग 10 गुना अधिक होती है।पुरुष के लिए 45 वर्ष से ज्यादा, और महिलाओं के लिए 55 वर्ष से अधिक उम्र होने पर दिल का दौरा पड़ने की संभावना अधिक होती है।व्यस्त जीवन शैली के कारण अनियमित आहार, जंक फूड खाना, या अधिक मसालेदार भोजन दिल के दौरे का कारण बनता है।
सरोज हॉस्पिटल के एम.डी. डॉ. पंकज जायसवाल ने कहा कि आजमगढ़ मंडल का मुख्यालय होने की वजह से आजमगढ़ व आसपास के ज़िलों के मरीज़ बड़ी संख्या में आते हैं, लेकिन कुछ विशेष सुविधायें जब नहीं मिल पाती हैं, तो उन्हें लखनऊ/दिल्ली लेकर जाना पड़ता है। मेदांता जैसे प्रतिष्ठित हॉस्पिटल द्वारा ऐसे मरीजों को घर बैठे निशुल्क परामर्श व जांच की गई I डॉ जायसवाल ने बताया की प्रत्येक माह के दुसरे व चौथे बुधवार मेदांता के ह्रदय रोग विशषज्ञ डॉ दानिश ह्रदय रोगियों को परामर्श के लिए उपलब्ध रहेंगे ,साथ ही भविष्य में अन्य सुपर स्पेशलिटी के डाक्टर भी मेदांता हॉस्पिटल से आकर चिकित्सीय परामर्श देंगे