बड़ी खबर
उत्तर प्रदेश के तीन मेडिकल कॉलेजों में एमडी – एमएस की बढ़ीं 91 सीटें ……
इन मेडिकल कॉलेजों में 108.99 करोड़ के उपकरण खरीद को भी मिली मंजूरी, संबंधित सभी प्रधानाचार्य को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द उपकरणों की करें खरीद*
गौरतलब है कि यूपी के 35 राजकीय मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की 3828 सीटें हैं ……… इसमें 18 मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस की हैं 1387 सीटें ……
एसजीपीजीआई लखनऊ केजीएमयू लखनऊ सहित आठ मेडिकल कॉलेजों में डीएम-एमसीएच की सीटें हैं 180 ……वर्ष 2023-24 के लिए पीजी की 91 सीटों की मिली है मान्यता ……..
इनमे जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर में 55, एलएलआरएम मेरठ में 31 और राजकीय मेडिकल कॉलेज
जालौन में पांच सीटों को मिली है मान्यता इस तरह 91 सीटें बढ़ी हैं …….
एमडी और एमएस की सीटों के अनुसार कॉलेज में संसाधनों का भी करना होगा विकास ……..
उपकरणों की खरीद के लिए कानपुर को 66 करोड़, मेरठ को 37 करोड़ और जालौन को दिए गए हैं 5.99 करोड़ रुपये ……..