लखनऊ : लोकसभा चुनाव में इस यूपी के इस जनपद से प्रत्याशी नहीं उतारेगी कांग्रेस पार्टी ?

लखनऊ। लोकसभा 2024 के लिए कांग्रेस ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। आगामी आम चुनाव में एक साल से भी कम का वक्त बचा हुआ है। इस बीच खबर है कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस, गांधी-नेहरू परिवार से कोई प्रत्याशी नहीं उतारेगी. दरअसल, लोकसभा चुनाव के संदर्भ में कांग्रेस की बैठक हुई है। इस बैठक में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी भी मौजूद थीं। इस बैठक में अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर पार्टी की रणनीति और प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनाव लड़ने पर चर्चा हुई।

सूत्रों के अनुसार यह तय किया गया है कि नेहरू गांधी परिवार का कोई भी सदस्य इस बार अमेठी सीट से लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ेगा। अमेठी सीट को लेकर परिवार और कांग्रेस पार्टी कि अब कोई खास दिलचस्पी भी नहीं रह गई है। महागठबंधन होने पर कांग्रेस अमेठी की सीट को लेकर प्रभावशाली तरीके से दावेदारी भी नहीं करेगी। ज्यादा संभावना इसी बात की है कि महागठबंधन होने पर कांग्रेस यह सीट सहयोगी दलों के लिए छोड़ सकती हैं।
वहीं रायबरेली सीट को लेकर पार्टी अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है. कांग्रेस की एक बैठक के बाद सूत्रों ने दावा किया कि गठबंधन होने पर भी रायबरेली सीट से अपना उम्मीदवार उतारेगी। कांग्रेस सोनिया गांधी के चुनाव लड़ने पर भी अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। सोनिया चुनाव नहीं लड़ी तो नेहरू गांधी परिवार का कोई करीबी रायबरेली से कांग्रेस उम्मीदवार बनेगा।
दावा किया गया कि सोनिया गांधी के साथ हुई पार्टी के बड़े नेताओं की बैठक में यह फैसला लिया गया है। उधर प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर सूत्रों की ओर से दावा किया गया है कि वह आगामी चुनाव नहीं लड़ेंगी। बैठक में फैसला लिया गया है कि वह आगामी चुनाव में सिर्फ यूपी तक सीमित नहीं रहेंगी. यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है जब खबर है कि वह यूपी इकाई के प्रभारी का पद छोड़ सकती हैं।