बेंगलुरु। कर्नाटक सरकार ने महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और तमिलनाडु से आने वाले लोगों के राज्य में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदीयुरप्पा न कहा है कि 31 मई तक महाराष्ट्र, गुजरात, केरल और तमिलनाडु से आने वाले लोगों को राज्य में प्रवेश की अनुमति नहीं है।
इसके अलावा राज्य में सभी दुकानें खुलने और दूसरे राज्यों के लिए ट्रेनों की आवाजाही शुरू करने की भी अनुमति दे दी गई है। मुख्यमंत्री येदीयुरप्पा ने कहा कि राज्य में अब सभी दुकानें खोली जा सकती हैं और दूसरे राज्यों में जाने के लिए ट्रेनें भी शुरू कर दी जाएंगी।
वहीं राज्य में प्राइवेट और रोड स्टेट ट्रांस्पोर्ट कॉर्पोरेशन बसों को भी गतिविधि की अनुमति दे दी गई है। इसके अलावा सरकार द्वारा दी जा रही रियायतें सिर्फ रेड, ओरेंज और ग्रीन जोन एरिया के लिए हैं। राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि कंटामीनेंट जोन में लॉकडाउन के दौरान काफी सख्ती बरती जाएगी जबकि अन्य क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियों की अनुमति होगी। रविवार के दिन राज्य में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा और होम क्वारंटाइन को मजबूती दी जाएगी।
गौरतलब है कि देश में 17 मई यानि रविवार को तीसरे चरण के लॉकडाउन की अवधि समाप्त हो चुकी है जबकि चौथा चरण सोमवार से शुरू हो चुका है। चौथा चरण 31 मई तक के लिए लागू किया गया है लेकिन इस दौरान लोगों को कई तरह की सुविधाएं दी जाने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले ही अपने संबोधन में इस बात का अंदेशा दिया था कि लॉकडाउन को चौथा फेज काफी अलग होगा। हालांकि सरकार ने तीसरे चरण में शराब की दुकानें खोलने की अनुमति दे दी थी इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग और अन्य दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को भी कहा गया था। उम्मीद है कि चौथे चरण में भी कुछ दिशा-निर्देशों के साथ लोगों को रियायतें दी जाएंगी।