* पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा डायल– 112 (पीआरवी-1054) के कर्मचारियों को सराहनीय कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र व 5000/-रूपये नगद से पुरस्कृत किया गया एवं यू0पी0- 112 मुख्यालय, लखनऊ द्वारा उक्त कर्मियों को दिया गया प्रशस्ति पत्र*
दिनांक- 08.06.2023 को समय- 01.37 बजे पीआरवी-1054 थाना- तहबरपुर पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना कंधरापुर अन्तर्गत सेहदा टोल प्लाजा से गाड़ी नं0 UP65CT6737 से प्रतिबंधित पशुओं को काटने के लिए ले जाया जा रहा है, प्राप्त सूचना पर पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा गया कि ट्रक नं0 UP65CT6737 पर प्रतिबंधित पशुओं को लाद कर ले जाया जा रहा है। पीआरवी कर्मियों द्वारा जनपद कन्ट्रोल रुम आजमगढ़ को अवगत कराते हुए उक्त ट्रक का पीछा किया गया जिसे थाना क्षेत्र जीयनपुर में पकड़ लिया गया। ड्राइवर ट्रक से कूदकर भाग गया, ट्रक में लगभग 15 राशि प्रतिबंधित पशु थे, पीआरवी कर्मियों द्वारा ट्रक को स्थानीय थाना को सुपुर्द किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना जीयनपुर में मु0अ0सं0 380/23 धारा 3/5(A)/8 गोबध निवारण अधि0 तथा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।
➡ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ द्वारा प्रतिबंधित पशुओं से लदी ट्रक को पकड़कर, पशुओं को वध किये जाने से बचाकर सराहनीय कार्य करने वाले पी0आर0वी0 1054 के कर्मियों को 5000/- रूपये नगद व प्रशस्ति पत्र से किया गया पुरस्कृत।
➡यू0पी0- 112 मुख्यालय, लखनऊ द्वारा उपरोक्त जानवर से लदी ट्रक को पकड़ कर स्थानीय थाना पर सुपुर्द किये जाने पर पीआरवी 1054 के कर्मचारियो के उत्साह वर्धन हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है ।
प्रशस्ति पत्र प्राप्त करने वाले कर्मचारीगण-
1.आरक्षी अशोक यादव पीआरवी 1054 थाना तहबरपुर आजमगढ़ ।
2.मु0आ0 चालक प्रदीप वर्मा पीआरवी 1054 थाना तहबरपुर आजमगढ़ ।
3.हो0गा0 पंकज सिंह पीआरवी 1054 थाना तहबरपुर आजमगढ़ ।