आगरा। जिले के बाह में एक पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी। मामला चित्राहाट के पुरा चौधरी गांव का है। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हकीकत सामने आई। हरिकेश ने अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्याकर शव यमुना नदी में फेंका था। बलरई पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया।
बताया गया है कि 15 साल पहले पुरा चौधरी के हरिकेश के साथ फिरोजाबाद के नगला जोरे गांव की प्रीती के साथ शादी हुई थी। घर पर हुए झगड़े के बाद प्रीती मायके आ गई थी। रविवार को हरिकेश प्रीती को लेकर घर चला आया था। उसके बाद से प्रीती से संपर्क नहीं हुआ तो भाई ऋषिकेश यादव ने बलरई थाने में प्रीती की हत्या का मुकदमा दर्ज कराते हुए कहा था कि हरिकेश ने बहन की हत्याकर शव यमुना नदी में फेंक दिया है।
पुलिस ने हरिकेश को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या की बात कबूल ली। पुलिस ने हरिकेश की निशानदेही पर खदिया गांव में यमुना नदी से प्रीती यादव का शव बरामद कर लिया। एसओ बलरई अलमा अहिरवार ने बताया कि 11 जून को वह प्रीती को ऑटो से लाया था। बलरई के खंदिया नदी के पुल से प्रीती को मारकर शव यमुना नदी फेंक दिया था। उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर लिया है।
आरोपी ने बताया कि अवैध संबंधों के शक में पत्नी की हत्या की है। आरोपी ने बताया कि मोबाइल में पत्नी की गंदी तस्वीर देखी थी, जिसे देखकर वह आपा खो बैठा और पत्नी के मारने का प्लान बनाया। किसी को शक न हो इसलिए पत्नी की हत्या करने के बाद लाश को यमुना में फेंक दिया था।