लखनऊ। सुभासपा और बीजेपी के बीच गठबंधन की अटकलें एक बार फिर से तेज होने लगी हैं। सूत्रों की मानें तो जल्द ही ओम प्रकाश राजभर की दिल्ली में बीजेपी नेतृत्व से मुलाकात हो सकती है। सुभासपा प्रमुख बीजेपी के आलाकमान के कुछ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। इस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच गठबंधन और सीटों को लेकर मंथन होने की संभावना है।
दिल्ली में होने वाली इस मुलाकात में गठबंधन के स्वरूप को अंतिम रूप दिया जा सकता है।सूत्रों की मानें तो अगस्त में बीजेपी और सुभासपा के गठबंधन की घोषणा की जा सकती है। राजनीति के जानकारों की मानें तो ओम प्रकाश राजभर का बीजेपी से गठबंधन हुआ तो दो सीटों पर बात बन सकती है। सुभासपा प्रमुख गठबंधन की अधिकृत घोषणा से पहले उन दो सीटों को पक्का करना चाहते हैं जहां से सुभासपा के उम्मीदवार लड़ाए जाएंगे।
सूत्रों की मानें तो ओम प्रकाश राजभर ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के सामने फिलहाल दो सीटों की बात रखी है। इनमें एक सीट घोसी तो दूसरी गाजीपुर, भदोही और चंदौली में से एक सीट हो सकती है। हालांकि सूत्रों की मानें तो सुभासपा की बीजेपी के करीबी ने निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद की चिंता बढ़ा दी है। कैबिनेट मंत्री संजय निषाद को चिंता की राजभर की वजह से गठबंधन में कहीं उनकी अहमियत कम ना हो जाए।
इस वजह से दावा किया जा रहा है कि संजय निषाद लगातार लखनऊ से लेकर दिल्ली तक बीजेपी नेतृत्व के सामने किसी ना किसी बहाने अपनी अहमियत दिखाने की कोशिश में लगे हुए हैं। इसके साथ ही सुभासपा को कमजोर करने की रणनीति पर भी संजय निषाद काम कर रहे हैं। संजय निषाद की कोशिश है कि राजभर के कुछ भरोसेमंद लोगों को निषाद पार्टी में शामिल कर लिया जाए। अगर ऐसा हुआ तो बीजेपी नेतृत्व को संदेश दिया जाएगा कि सुभासपा के मुकाबले उनके लोगों की पसंद निषाद पार्टी है।