सोनभद्र : जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा चार नाबालिग बच्चों कराया गया बाल श्रम से मुक्त

जनपद सोनभद्र
दिनांक-17.06.2023

मानव तस्करी रोधी इकाई सोनभद्र श्रम विभाग व जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा चार नाबालिग बच्चों कराया गया बाल श्रम से मुक्त –

आज दिनांक 17-06-2023 को जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह व पुलिस अधीक्षक डॉ० यशवीर सिंह के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) नोडल अधिकारी ए0एच0टी0यू0 श्री कालू सिंह के नेतृत्व में मानव तस्करी रोधी इकाई प्रभारी निरीक्षक रामजी यादव, उ0नि0 श्री हरिदत्त पाण्डेय, मुख्य आरक्षी धनंजय महिला आरक्षी शालिनी वैश्य व श्रम प्रवर्तन अधिकारी सुयश पाण्डेय व जिला बाल संरक्षण इकाई सोनभद्र से जिला समन्वयक साधना मिश्रा ,ओ आर डब्ल्यू शेषमणि दुबे द्वारा बाल श्रम उन्मूलन हेतु प्रचार प्रसार कर कस्बा घोरावल अन्तर्गत कस्बा ब्लाक मार्केट, ढाबा , दुकान, रोडवेज की दुकानों पर विशेष अभियान चलाया गया, अभियान के दौरान कस्बा से चार नाबालिग बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराते हुए टीम द्वारा तत्काल बच्चों को अपनी अभिरक्षा में लेते हुए बाल कल्याण समिति सोनभद्र के समक्ष प्रस्तुत किये जाने हेतु ले जाया गया और सम्बंधित नियोक्ता के विरूद्ध श्रम विभाग द्वारा निरीक्षण नोट जारी करते हुए कार्यवाही की गयी ।