UP : युवती को तांत्रिक के पास ले गई मां-बेटी, तंत्र-मंत्र से युवक बनाने का झांसा और फिर क्या हुआ

बरेली। शाहजहांपुर के आरसी मिशन थाने के एक गांव निवासी युवती का कंकाल लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी थाना क्षेत्र में मिला है। रविवार को कंकाल की बरामदगी शाहजहांपुर और मोहम्मदी पुलिस ने की। युवती करीब दो महीने से लापता थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता लगा है कि मोहम्मदी क्षेत्र के गांव निवासी कथित तांत्रिक ने युवती को युवक बनाने का झांसा दिया था। पुलिस ने हत्यारोपी को हिरासत में लिया है। मोहम्मदी के थानाध्यक्ष अंबर सिंह ने बताया कि शाहजहांपुर जिले के थाना आरसी मिशन की पुलिस आई थी। निशानदेही पर पुलिस ने हल्का नंबर एक के मियांपुर जंगल के पास युवती के शव का कंकाल बरामद किया। बताया जा रहा है कि युवती 18 अप्रैल को घर से निकली थी। परिजनों ने 26 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कराई थी।
शाहजहांपुर पुलिस युवती की तलाश में जुटी थी। मोबाइल फोन की सीडीआर के सहारे पुलिस मोहम्मदी क्षेत्र के बौआ गांव पहुंची। गांव निवासी कथित तांत्रिक से पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद तांत्रिक की निशानदेही पर मियांपुरवा जंगल के पास से युवती का कंकाल बरामद किया गया है।थानाध्यक्ष अंबर सिंह के मुताबिक, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि युवक बनने के झांसे में आकर युवती जैसे ही बौआ गांव पहुंची तो वह उसे मियांपुर जंगल के पास ले गया। जहां उसकी हत्या कर दी। पूछताछ में कथित तांत्रिक ने शाहजहांपुर पुलिस को कई अन्य बातें भी बताई हैं। यह भी बताया जा रहा है कि कथित तांत्रिक ने युवती के साथ दुष्कर्म भी किया था। मामले की जांच आरसी मिशन थाना पुलिस ही कर रही है।

वहीं, दो माह से लापता थाना आरसी मिशन क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती का कंकाल लखीमपुर जिले के मियांपुर के जंगल में गोमती नदी के किनारे मिलने के मामले में पुलिस ने तांत्रिक समेत मां-बेटी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है। युवती के भाई की तहरीर पर रामचंद्र मिशन थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। भाई ने पुलिस को बताया कि 18 अप्रैल को 28 वर्षीय बहन राजकीय मेडिकल कॉलेज जाने के लिए घर से निकली थी। कई दिन तलाशने के बाद उसका कोई सुराग नहीं लगा। 26 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई।
रविवार को उसका कंकाल जनपद लखीमपुर के मोहम्मदी थाना क्षेत्र के गांव मियांपुर में गोमती नदी के किनारे जंगल में बरामद हुआ था। कपड़ों से उसकी शिनाख्त की गई। पीड़ित ने बताया कि थाना पुवायां क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने उसकी बहन को प्रेमजाल में फंसा लिया था। वह उससे शादी करना चाहती थी। परिवार वाले इसके लिए राजी नहीं थे। तब मां और बेटी ने उसकी बहन को रास्ते से हटाने की साजिश रची। दोनों बहाने से उसे मोहम्मदी ले गईं। उन्होंने झांसा दिया कि मोहम्मदी में एक तांत्रिक है, जो तंत्र-मंत्र करके उसे युवक बना देगा। तांत्रिक रामनिवास निवासी पूर्वी लखपेड़ा थाना मोहम्मदी जनपद लखीमपुर खीरी, मां-बेटी उसे मियांपुर के जंगल में ले गए। जहां उसकी हत्या कर शव झाड़ियों में फेंक दिया। एफआईआर दर्ज होने के बाद थाना रामचंद्र मिशन पुलिस ने लखीमपुर खीरी पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया है। पुलिस ने साक्ष्य जुटाए हैं। एसपी एस.आनंद ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया। तांत्रिक समेत तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।