थाना- बरदह
अश्लील फोटो खींच कर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास– दिनांक 17/06/23 को वादिनी द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि विपक्षी सन्नी पुत्र राजमन द्वारा किसी तरह से वादिनी/पीड़िता का एक अश्लील फोटो खींच लिया । इसके बाद वही फोटो दिखाकर वादिनी को ब्लैक मेल करते हुए वादिनी के साथ कई बार शारिरिक सम्बन्ध भी बनाया और अन्य फोटो भी ले लिया अब वही सारा फोटो Facebook / Instagram व अन्य सोशल साइट पर अपलोड कर दिया है । सन्नी द्वारा वादिनी से पैसे की मांग की गयी कि जब तक दो लाख रुपये नही दोगी तब तक कोई फोटो डिलीट नही किया जायेगा इसके बाद मैने सारी बात अपने पापा को बताई तो मेरे परिवार के लोग सन्नी के पापा राजमन और भाई शिव से बात किये तो वे लोग भी कह रहे है कि जब तक पैसा नही मिलेगा तब तक फोटो डिलीट नही करवाया जायेगा अब इस घटना में सन्नी के साथ पिता व भाई भी शामिल है । वादिनी के तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 249/23 धारा 384/376 भादवि व 67A I.T. Act पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तारी का विवरण-
दिनांक- 19.06.2023 को प्रभारी निरीक्षक विकास चन्द्र पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त सन्नी राजभर S/O राजमन राजभर R/O महुजा नेवाद PS बरदह जनपद आजमगढ को समय 18.40 बजे महुजा तिराहे पर गिरफ्तार कर लिया गया । उसके कब्जे से एक अदद मोबाईल (OPPO A-50) बरामद हुआ जिसे खुलवाकर चेक किया गया तो वादिनी मुकदमा का अश्लील फोटो पाया गया जिसे कब्जा पुलिस में लेकर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 0249/23 धारा 384/376 भादवि 67A IT Act बरदह जनपद आजमगढ
आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 0249/23 धारा 384/376 भादवि 67A IT Act बरदह जनपद आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्त- सन्नी राजभर S/O राजमन राजभर R/O महुजा नेवाद PS बरदह जनपद आजमगढ
बरामदगी का विवरणः- एक अदद मोबाईल (OPPO A-50) बरामद हुआ
गिरफ्तारी करने वाली टीम – 1. प्र0नि0 विकास चन्द्र पाण्डेय मय हमराह थाना बरदह, आजमगढ़











