आजमगढ़ | अतरौलिया थाने में की गई NR C को लेकर पीस कमेटी की आवश्यक बैठक

संवाददाता – आशीष कुमार निषाद | अतरौलिया |

अतरौलिया थाना परिसर में क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर शीतला प्रसाद पांडेय व प्रभारी निरीक्षक हिमेन्द सिंह अतरौलिया की अध्यक्षता में CAB से संबंधित सभी बिन्दुओ पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। उच्चाधिकारियों के निर्देशों आदेशो से अवगत कराते हुए शांति व सौहार्द बनाये रखने के लिए पीस कमेटी की एक आवश्यक बैठक आज दोपहर को बुलाई गई। लोगों से अपील की गई की कहीं भी किसी प्रकार की अफवाह ना फैलाएं व अफवाहों से बचें ,आजकल सोशल मीडिया के जरिए लोगों को गुमराह करके अराजकता व दंगा फैलाया जा रहा है। जिस तरह देश और प्रदेश का माहौल आज खराब किया जा रहा है यह महज एक झूठी अफवाह है जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। क्षेत्राधिकारी बुढ़नपुर ने बताया कि जुमे की नमाज शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं वह अमन चैन बरकरार रखें जुमे की नमाज के वक्त अगर कहीं भी किसी प्रकार की कोई दिक्कत आती है तो नजदीकी थाने को सूचित करें जुमे की नमाज के वक्त संयम बरतें वह मिलजुल कर आपसी भाईचारे से जुमे का नमाज अदा करें

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot