आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक ने लूट व हत्या में संलिप्त रहें 02 अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट

प्रेस-विज्ञप्ति

पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने लूट व हत्या में संलिप्त रहें 02 अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट

दिनांक- 21.06.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा लूट व हत्या में संलिप्त रहें 02 अपराधियों के विरूद्ध थाना फूलपुर व गम्भीरपुर से 01-01 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है।

➡ हिस्ट्रीशीट खोले गये 02 अपराधियों के नाम निम्नवत है-

1. आकाश कुमार यादव उर्फ जीवा निवासी इटकहिया, थाना फूलपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 27 वर्ष (लूट, HS NO. – 14ए)

2. सुनील यादव उर्फ हवलदार यादवपुत्र चन्द्रदेव यादव, निवासी सद्दोपट्टी, थाना गम्भीरपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 42 वर्ष, (हत्या, HS NO. – 35 ए)