प्रेस नोट जनपद-गाजीपुर
दिनांक 22.06.2023
Ghazipur Police Crackdown
➡03 हेरोईन तस्कर चढे पुलिस के हत्थे ।
➡ कब्जे से 1 किलो 80 ग्राम नाजायज हेरोइन (जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत लगभग 01 करोड़ रुपये ), 40 हजार रूपये नगद तथा 01अदद मोटरसाइकल बरामद।
➡ क्षेत्राधिकारी नगर ,स्वाट टीम,सर्विलांस टीम तथा थाना जंगीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई कार्यवाही ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजीपुर के आदेश के क्रम में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन दिनांक 21.06.2023 को क्षेत्राधिकारी नगर, स्वाट टीम, सर्विलांस टीम व थाना जंगीपुर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर हेरोइन की तस्करी करने जा रहे 03 हेरोईन तस्कर 1.चन्दजीत सिंह यादव पुत्र स्व0 रामवृक्ष यादव निवासी ग्राम माहेपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 50 वर्ष ,2. कैलाश यादव पुत्र स्व0 कमला यादव निवासी ग्राम नसीरपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 55 वर्ष तथा 3. जितेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 रामकृपाल गुप्ता निवासी ग्राम उर्दू बाजार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 56 वर्ष को नेशनल हाईवे 31 पर बेसो नदी पुलिया थाना जंगीपुर के पास से गिरफ्तार करते हुए अभियुक्तगण के पास से कुल 1 किलो 80 ग्राम नाजायज हेरोइन (मादक पदार्थ), खरीद व बिक्री के 40 हजार रूपये नगद तथा 01अदद मोटरसाइकल बरामद करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की गयी । पकड़े गए अभियुक्त के विरूद्ध थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर में मु0अं0सं0 106/2023 धारा 8/21 NDPS Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
➡गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1. चन्दजीत सिंह यादव पुत्र स्व0 रामवृक्ष यादव निवासी ग्राम माहेपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर उम्र करीब 50 वर्ष । ,
2. कैलाश यादव पुत्र स्व0 कमला यादव निवासी ग्राम नसीरपुर थाना करीमुद्दीनपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 55 वर्ष ।
3. जितेन्द्र कुमार गुप्ता उर्फ मुन्ना पुत्र स्व0 रामकृपाल गुप्ता निवासी ग्राम उर्दू बाजार थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर उम्र करीब 56 वर्ष ।
➡गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
मु0अं0सं0 106 / 2023 अंतर्गत धारा 8/21 NDPS Act थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर।
नोट- अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है ।
➡बरामदगी-
अभियुक्त के पास से कुल 1 किलो 80 ग्राम नाजायज हेरोइन (मादक पदार्थ), खरीद व बिक्री के 40 हजार रूपये नगद तथा 01अदद मोटरसाइकल ।
➡गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
01-क्षेत्राधिकारी नगर जनपद गाजीपुर।
02- थानाध्यक्ष अमित कुमार पाण्डेय थाना जंगीपुर जनपद गाजीपुर ।
03- उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी प्रभारी सर्विलांस सेल ।
04-उ0 नि0 कृपाशंकर उपाध्याय थाना जंगीपुर
05-हे0 का0 सुधीर राय थाना जंगीपुर
06-हे0का0 संजय रजावत सर्विलांस सेल
07-हे0का0 शैलेन्द्र यादव सर्विलांस सेल
08-का0 राकेश सोनकर स्वाट टीम
09-का0 अजय प्रसाद स्वाट टीम
10-का0 ओमप्रकाश सिंह स्वाट टीम
11-का0 अश्वनी सिंह थाना जंगीपुर
12-का0 आकाश कुमार सिंह थाना जंगीपुर
13-का0अभिनव कुमार थाना जंगीपुर
14-का0 सदानन्द यादव











