जनपद सोनभद्र
दिनांक 22.06.2023
एएसपी मुख्यालय की अध्यक्षता में पुलिस लाइन चुर्क, सभागार कक्ष में जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी बैठक, सुझाव लेकर विचार-विमर्श किया गया –
अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय सोनभद्र श्री कालू सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 22.06.2023 को पुलिस लाइन चुर्क, सोनभद्र स्थित सभागार कक्ष में व्यापारी सुरक्षा के सम्बन्ध में जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ गोष्ठी आयोजित की गयी । गोष्ठी में जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों व पेट्रोल पम्प मालिकों के साथ उनकी सुरक्षा को लेकर विचार-विमर्श किया गया । इस दौरान एएसपी मुख्यालय द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने दुकानों/संस्थानों मे सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग करने हेतु बताया गया । साथ ही साथ उनकी समस्याओं के विषय मे जानकारी की गयी व उनके निराकरण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा उनको सुरक्षा के सम्बंध मे पुलिस द्वारा हरसम्भव मदद का भरोसा दिलाया गया । इस मौके पर जनपद के व्यापारीगण/सर्राफा व्यापारी/बैंक मित्र मौजूद रहे ।