आजमगढ़ : साड़ की मार से किसान की मौत

आजमगढ़ जनपद के ग्राम आजमपुर निवासी केदार राजभर को सांड ने मार करके मौत के घाट उतार दिया ,छुट्टा सांडों का इतना आतंक बढ गया है कि गरीब,किसान,मजदूरों को कही भी पा जा रहे हैं तो मौत के नींद सुला दे रहे हैं इस योगीआदित्य जी की सरकार के गलत पालिसी की वजह से आम जनता को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है हम सरकार से मांग करते हैं कि मृतक केदार राजभर के परिवार को 50 लाख का मुआवजा राशि दिया जाय और अवारा सांडों का ऐसा बन्दोबस्त किया जाय जिससे उनके जांन गवाने और फसलों की सुरक्षा हो सके

——लालजीत क्रांतिकारी ||