सोनभद्र : अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आयोजित की गयी नक्सल समन्वय गोष्ठी

प्रेस विज्ञप्ति
जनपद सोनभद्र
दिनांक 23.06.2023
अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन), सोनभद्र की अध्यक्षता में पुलिस लाइन चुर्क सोनभद्र में आयोजित की गयी नक्सल समन्वय गोष्ठी।
आज दिनांक 23.06.2023 को पुलिस लाइन सभागार कक्ष में अपर पुलिस अधीक्षक (आपरेशन) सोनभद्र श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में नक्सल समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी में जनपद के पुलिस/पीएसी/अन्य विभागो व सीमावर्ती जनपदों से आये अधिकारीगण के साथ नक्सली संचरण के दृष्टिगत नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अधिक सतर्कता बरतने व आपस में लगातार समन्वय स्थापित कर नियमित काम्बिंग/ एरिया डामिनेशन करने तथा इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों को समस्याओं को सुनने व उनका हर सम्भव निराकरण कराये जाने व स्थानीय लोगों के साथ वार्ता कर उन्हे किसी के बहकावे मे न आने व संदिग्ध गतिविधि होने पर उसकी जानकारी स्थानीय पुलिस व प्रशासन को देने के बारे में जागरुक करने बार्डर के राज्यो में हो रही नक्सली घटनाओं – दिनांक 05.06.2023 को छत्तीसगढ़ प्रांत के जनपद बीजापुर के गंगालूर थाना क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा सर्चिंग/गश्त अभियान किये जाने के दौरान नक्सलियों द्वारा विछाये गये आइईडी विस्फोट के चपेट में आने से सीआरपीएफ के 02 जवानों के घायल होने की सूचना व दिनांकः 12-06-2023 को छत्तीसगढ राज्य के जनपद कांकेर थाना छोटे बैठिया जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा की जा रही कांबिंग के दौरान मुठभेड़ हुई जिसमे कमेटी सदस्य महिला नक्सली सुनीता ( पुरस्कार पांच लाख रूपये) को मारे जाने एवं 6-7 नक्सलियों की गोली लगने तथा सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी के दौरान घटना से 303 बोर रायफल सहित भारी मात्रा में नक्सलियों की सामग्री (प्रिन्टर, दवाईया, बन्दूक की गोलियो, बिजली के तार आदि) बरामद किये जाने की बात प्रकाश में आयी । एंव नक्सली गतिविधि होने के कारण बार्डर के थानो को चेकिंग सम्बन्धि निर्देश व सीमावर्ती राज्यों मे नक्सलियों पर दबाव बढ़ने के कारण नक्सलियों द्वारा इस जनपद मे शरण लेने की बात पर भी मिटिंग मे अवगत किया गया एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा की गयी । इस दौरान, सहायक सेनानायक नक्सल कन्टीजेन्ट श्री देवनारायण यादव, क्षेत्राधिकारी लाइन/कार्यालय श्री संजीव कटियार, क्षेत्राधिकारी नौगढ़ चन्दौली श्री कृष्ण मुरारी शर्मा, व जनपद के समस्त नक्सल प्रभावी क्षेत्र के थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे ।