प्रेस-नोट
जनपद भदोही
दिनांक-23.06.2023
◆संगठित/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध भदोही पुलिस व प्रशासन द्वारा लगातार की जा रही प्रभावी कार्यवाही
◆संगठित गिरोह बनाकर अपने आर्थिक, भौतिक लाभ हेतु आभूषणों की सफाई करने के नाम पर धोखाधड़ी जैसे जघन्य अपराध करने वाले 03 अंतर्राज्यीय अभियुक्तों के विरूद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत
◆विगत दिनों जनपदीय पुलिस द्वारा गहनों की साफ-सफाई करने के बहाने छलपूर्वक जेवरात चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर जालसालों को गिरफ्तार कर भेजा गया है जेल
◆कब्जे से चोरी के विभिन्न पीली धातु जेवरात व चोरी की घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल कुल कीमती लगभग 05 लाख रुपये किया गया था बरामद
जनपदीय पुलिस द्वारा संगठित/पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध लगातार प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। संगठित होकर समाज में वर्चस्व कायम करने व अपने व अपने परिजनों के भौतिक-आर्थिक एवं अनुचित लौकिक लाभ हेतु धन अर्जित करने के उद्देश्य से गहनों की साफ-सफाई करने के बहाने जेवरात चोरी करने वाले गिरोह के 03 अंतर्राज्यीय पेशेवर जालसाजों के विरुद्ध थाना गोपीगंज पर मु0अ0सं0-157/2023 धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
विगत दिनों जनपदीय पुलिस द्वारा गहनों की साफ-सफाई करने के बहाने छलपूर्वक जेवरात चोरी करने वाले गिरोह के तीन शातिर जालसालों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी के विभिन्न पीली धातु जेवरात व चोरी की घटना में प्रयुक्त अपाचे मोटरसाइकिल कुल कीमती लगभग 05 लाख रुपये बरामद किया गया था।
वर्तमान में गिरोह के सभी सदस्य जेल में हैं।
गिरोह के सदस्यों का नाम व पता
1.संतोष शाह पुत्र स्व0 जगदीश शाह निवासी नावकोठी थाना नावकोठी जनपद बेगूसराय, बिहार उम्र करीब 30 वर्ष (गैंगलीडर)
2.कृष्णा शाह पुत्र देवो शाह निवासी नावकोठी थाना नावकोठी जनपद बेगूसराय, बिहार उम्र करीब 32 वर्ष
3.नितीश कुमार पुत्र बेचन शाह निवासी मानसोर चक थाना मानसोर जनपद बेगूसराय (बिहार)