प्रेस- विज्ञप्ति
थाना- निजामाबाद में चोरी गये सामान के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
1-पूर्व की घटना/इतिहास का विवरण – दिनांक 22.06.2023 को वादिनी श्रीमती सन्जू पाण्डेय पत्नी अशोक पाण्डेय निवासीनी जमीन कटघर थाना निजामाबाद आजमगढ़ ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि शाका उर्फ सकलैन पुत्र अबुफैज निवासी बुढानपट्टी थाना निजामाबाद आजमगढ़ द्वारा वादिनी घर में घुसकर छत का ताला तोड़कर झोले में से 2000 रुपये व दोनो कान के कनफूल चोरी की गयी, के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 279/23 धारा 457/380 भादवि बनाम शाका उर्फ सकलैन उपरोक्त पंजीकृत किया गया । फर्द बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गई।
2. गिरफ्तारी का विवरण – दिनांक- 23.06.2023 को उ0नि0 मो0 शमशाद खां मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धितर अभियुक्त शाका उर्फ सकलैन पुत्र अबुफैज निवासी बुढानपट्टी थाना निजामाबाद आजमगढ़ को रानीपुर चौराहे पर स्थित शिव जी के मुर्ति के पास से पकडा गया तथा उसके जेब से 1700 रुपये व दोनो कान के कनफूल( पीली धातु) बरामद किये गये । अभियुक्त द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि मैने सन्जू पाण्डेय के घर से यह चोरी की थी और कनफूल बेचने के लिये आजमगढ़ जा रहा था । 300 रुपये खर्च हो गया ये उसी में से 1700 रुपये बचे है जिसे आप ने बरामद किया है । बरामद माल को कब्जा पुलिस मे लेकर अभि0 को उसके जुर्म धारा 457/380 IPC व बढ़ोत्तरी धारा 411 IPC के अपराध का बोध कराते हुए अभियुक्त उपरोक्त को समय 08.15 बजे हिरासत पुलिस मे लेकर चालान माननीय न्यायालय में किया गया।
पंजीकृत अभियोग – 1. मु0अ0सं0 279/23 धारा 457/380/411 भादवि थाना निजामाबाद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त- 1. शाका उर्फ सकलैन पुत्र अबुफैज निवासी बुढानपट्टी थाना निजामाबाद आजमगढ़ उम 25 वर्ष
आपराधिक इतिहास- उपरोक्त अभियोग
बरामदगी- 1700 रुपये व दोनो कान के कनफूल( पीली धातू)
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. उ0नि0 मो0 शमशाद खां (चौकी प्रभारी रशीदगंज ) मय हमराह थाना निजामाबाद, आजमगढ