आजमगढ़ः मां-बहन की फटकार से क्षुब्ध युवक की मौत, पुलिस मामले की जांच में जुटी

आजमगढ़। जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के अमारी गांव निवासी सचिन उम्र 20 वर्ष पुत्र सेंचू चौहान की बीती रात रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई। शुक्रवार की सुबह उसका शव घर की छत पर पाया गया। उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। दरअसल,अमारी गांव के चौहान बस्ती में रहने वाला युवक सचिन चौहान स्नातक का छात्र था। मृतक सचिन चार बहनों में एकलौता भाई था। उससे बड़ी एक बहन है बाकी तीन बहनें छोटी हैं। जबकि किसी की शादी अभी नहीं हुई है।
ग्रामीणों की मानें तो सचिन मनमौजी और घुम्मकड़ किस्म का था, पढ़ाई पर कम दोस्तों के साथ पूरे दिन घूमता रहता था। जिसके कारण बड़ी बहन और मां उसे डांट फटकार लगाती रहती थी। जिसे लेकर सचिन के साथ आए दिन तूं तूं मैं मैं होती रहती थी। इसी क्रम में बुधवार को देर रात घर लौटे सचिन को मां और बहन ने भला बुरा कहा। जो सचिन को नागवार गुजरा और उसने रात में खाना नहीं खाया और अगले दिन भी भूखा सोता रहा। बहुत मान मनौव्वल के बाद भी खाना नहीं खाया।

गुरूवार की रात वह घर की छत पर सोने चला गया। शुक्रवार की सुबह देर होने पर जब बहन उसे जगाने पहुंची तो सचिन को मृत हालत में पाया। जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के पिता सेंचू रोजी-रोटी के सिलसिले में मेरठ में रहते हैं, जिन्हें बेटे के मृत्यु की सूचना दी गई और वह घर के लिए रवाना हो गए। समाचार लिखे जाने तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी।