प्रयागराज : ऑनलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय पर दुसरे दिन भी धरना जारी

प्रकाशनार्थ

ऑनलाइन स्थानांतरण की मांग को लेकर शिक्षा निदेशालय प्रयागराज पर शिक्षकों के द्वारा किए जा रहे क्रमिक धरने के दूसरे दिन आज अपराह्न 3:00 बजे उप शिक्षा निदेशक तथा स्थानीय स्तर पर अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक का कार्य देख रहे श्री राम चेत जी धरना स्थल पर उपस्थित हुए। उ०प्र० माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी के द्वारा ऑनलाइन स्थानांतरण के संबंध में तीन मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन लेने के उपरांत उप शिक्षा निदेशक श्री राम चेत जी ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि 12 जुलाई 2021 को शुरू की गई ऑनलाइन स्थानांतरण प्रक्रिया मे 30 जून तक शिक्षकों का ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश निर्गत कर दिए जाने की पूरी संभावना है। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन स्थानांतरण की प्रक्रिया में आगे भ्रष्टाचार की कोई गुंजाइश नहीं है पारदर्शी तरीके से ही स्थानांतरण आदेश जारी किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आगामी सत्र से सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों के लिए ऑफलाइन स्थानांतरण की व्यवस्था को पूरी तरह समाप्त कर केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्थानांतरण किए जाने पर गंभीरता पूर्वक विचार किया गया है।

संगठन के प्रदेश महामंत्री श्री लालमणि द्विवेदी ने उप शिक्षा निदेशक की मौजूदगी में शिक्षकों से कहा कि यदि 30 जून तक शिक्षकों का ऑनलाइन स्थानांतरण आदेश निर्गत नहीं किया गया तो जुलाई के प्रथम सप्ताह में ही पुनः क्रमिक धरना शुरू किया जाएगा। श्री द्विवेदी ने कहा कि शिक्षकों का ऑनलाइन स्थानांतरण की व्यवस्था लाना हमारे संगठन की एक महत्वपूर्ण परिकल्पना है और हम भविष्य में ऑफलाइन स्थानांतरण पर पूरी तरह रोक लगाकर केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्थानांतरण की एक एक त्रुटि रहित, सरल और न्याय संगत व्यवस्था लागू करा कर ही दम लेंगे।

उप शिक्षा निदेशक के द्वारा 30 जून तक स्थानांतरण आदेश निर्गत कर दिये जाने के आश्वासन पर आज दूसरे दिन शिक्षकों के क्रमिक धरने को समाप्त कर दिया गया है।

लालमणि द्विवेदी
प्रदेश महामंत्री.