मणिपुर में हिंसा का दौर अभी तक थमा नहीं है,
मणिपुर हिंसा पर गृह मंत्री अमित शाह की हुई आज सर्वदलीय बैठक, 52 दिनों से सुलग रहा है राज्य
छत्तीसगढ़ के CM बघेल बोले- PM के पास इस समस्या के लिए वक्त नहीं
मणिपुर में हो रही हिंसा को लेकर कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वो इस पर कुछ बोल क्यों नहीं रहे हैं
मणिपुर में हिंसा क्यों शुरू हुई? मेइती समुदाय की ओर से अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में आदिवासी एकजुटता मार्च आयोजित किए जाने के बाद मणिपुर में हिंसक झड़पें हुई हैं. हिंसा में अब तक करीब 100 से ज्यादा लोगों की जान गई है।
हमने मणिपुर को लेकर अपनी चिंताएं रखी हैं। 100 लोग मारे गए हैं और करीब 60,000 लोग विस्थापित हुए हैं। इस पर सबसे दुखद यह है कि प्रधानमंत्री ने इस पर एक शब्द तक नहीं कहा। वहां की स्थिति का अच्छे से पता लगाने के लिए एक सर्वदलीय दल को मणिपुर भेजना चाहिए। गृह मंत्री ने हमें आश्वासन दिया है: मणिपुर पर हुई सर्वदलीय बैठक पर DMK सांसद तिरुचि शिवा!