आजमगढ़ : चोरी करने वाला अभियुक्त चोरी किये गये मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार

थाना तरवा
चोरी की घटना कारित करने वाला अभियुक्त चोरी किये गये मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार
गिरफ्तारी की विवरण-
आज दिनांक 25.06.2023 को उ0नि0 सौरभ त्रिपठी चौकी प्रभारी बोगरिया मय हमराह द्वारा फदद्पुर तिराहे के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनो की चेकिंग किया जा रहा था तभी जखिनिया मार्ग (गाजीपुर ) के ओर से एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति तेज गति से मोटर साइकिल चलाकर आते हुए दिखायी दिया ,जिसे संदेह होने पर रोक गया और उसके मोटर साइकिल की जाँच की गयी तो ज्ञात हुआ कि मोटरसाईकिल चोरी की है। अभियुक्त अमित चौहान S/O शिवचन चौहान निवासी गांव टडवा ठप्पा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष को समय करीब 11..30 बजे गिरफ्तार कर थाने पर लाया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 167/2023 धारा -411/420/467/468/471 भादवि बनाम अमित चौहान S/O शिवचन चौहान निवासी गांव टडवा ठप्पा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष के विरुद्ध पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान माननीय न्यायालय में किया गया।
पूछताछ का विवरण-
अमित चौहान पुत्र शिवचन चौहान निवासी ग्राम टण्डवा ठप्पा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर उम्र करीब 24 वर्ष द्वारा पूँछने पर बताया गया कि इस मोटर साइकिल उसके द्वारा ग्राम भारी कला मुहम्मदाबाद मऊ में एक शादि समारोह से चोरी किया था। तब से पुलिस को धोखा देने व बचने की नियत से मोटर साईकिल का असली नं0 प्लेट वाहन संख्या UP50BK 4406,चेसिंस नम्बर MBLHAR074HHD34534 ,इंजन नम्बर HAIOAGHHD36183 को बदलकर फर्जी नम्बर प्लेट चोरी की गई इस मोटर साईकिल मे लगाकर चला रहा था।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 167/2023 धारा 41/411/420/467/468/471 भादवि थाना तरवां जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त
अमित चौहान पुत्र शिवचन चौहान निवासी ग्राम टण्डवा ठप्पा थाना दुल्लहपुर जनपद गाजीपुर
बरामदगी-
एक अदद चोरी की वाहन संख्या UP50BK 4406,चेसिंस नम्बर MBLHAR074HHD34534 ,इंजन नम्बर HAIOAGHHD36183 हिरो स्प्लेण्डर प्लस बरंग लाल/ काला ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1-उ0नि0 सौरभ त्रिपठी थाना तरवां जनपद आजमगढ़
2-HC सुरेन्द्र प्रताप यादव थाना तरवां जनपद आजमगढ़
3- का0 रामविलास मौर्या थाना तरवां जनपद आजमगढ़
4-का0 बलवतं यादव थाना तरवां जनपद आजमगढ़