नई दिल्ली रेलवे स्टेशन परिसर में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। एफएसएल टीम मौके पर मौजूद है. महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लेडी हार्डिंग अस्पताल भेज दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि घटना की जांच चल रही है।
दूसरी तरफ मुंबई में घाटकोपर (पूर्व) के राजावाड़ी कॉलोनी में एक इमारत का हिस्सा ढह गया।
बचाव अभियान जारी है। महाराष्ट्र के मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा का कहना है कि 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और 2 लोग अभी भी अंदर फंसे हुए हैं, बचाव कार्य जारी है।