आजमगढ़ः प्रॉपर्टी डीलर की गोली मार कर हत्या, साथियों पर ह्त्या करने का आरोप, पुलिस मामले की जांच में जुटी
आजमगढ़। जिले में बिजरवां गांव स्थित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे सर्विस लेन पर रविवार रात युवा प्रॉपर्टी डीलर हरिकांत यादव (32) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पैसों के लेनदेन के विवाद में साथियों ने ही इस वारदात को अंजाम दिया। हरिकांत के परिजनों में तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।