आजमगढ़ : चोरी की घटना का सफल अनावरण; चोरी गये रूपये के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

थाना फूलपुर
चोरी की घटना का सफल अनावरण; चोरी गये रूपये के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना.. दिनांक 24.05.2023 को श्री सुमित यादव पुत्र रामचन्द्र यादव सा0 धर्मदासपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ ( GNRL कम्पनी के सुपरवाईजर) ने थाना स्थानीय पर शिकायत किया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा GNRL कम्पनी के आफिस कस्बा फूलपुर मे रात्रि मे ताला तोड़ कर 126722/ रू0 चोरी कर लेने सम्बन्ध में दाखिल किये कि दाखिला तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 221/2023 धारा 457/380 भादवि बनाम 1-बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना उ0नि0 जय प्रकाश पाण्डेय द्वारा किया जा रहा था दौराने विवेचना दिनांक 18.06.2023 को अभियुक्त अशोक चौहान पुत्र स्व0 मधयी चौहान पुत्र शाहगढ थाना सिधारी जनपद आजमगढ नाम प्रकाश मे आया था जिसकी विवेचना उ0नि0 जय प्रकाश पाण्डेय द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तारी का विवरण- दिनांक 27.06.2023 को उ0नि0 जयप्रकाश पाण्डेय मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1. अशोक चौहान पुत्र स्व0 मधयी चौहान पुत्र शाहगढ थाना सिधारी जनपद आजमगढ उम्र 49 वर्ष को समय करीब 08.10 बजे जगदीशपुर तिराहा से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया ।
पूछताछ का विवरण-
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि करीब एक माह पहले मैने अपने साथियो राजेश पुत्र शिवपूजन सा0 सराय शादी थाना सिधारी आजमगढ 2. सिध्दू चौहान पुत्र स्व0 हरिश्चन्द चौहान सा0 चलीसवा थाना मोहम्दावाद गोहना मऊ 3.विवेक भारती पुत्र छोटेलाल सा0 विरोज पुर मढिया थाना सिधारी आजमगढ व उमा देवी पत्नी रमेश सा0 तितलिया पार थाना मेहनगर आजमगढ के साथ मिलकर मेनरोड फूलपुर से एक कोरियर कम्पनी की दुकान में चोरी किया था जिसमें से कुल करीब एक लाख पच्चीस हजार रूपये मिले थे जिसमे 15000 रू0 सिध्दू ,उमा विवेक को खर्च के लिये दिये थे करीब 15000 रू0 मुबारक पुर में पकड़े जाने के बात सिध्दू, उमा ,विवेक की जमानत के लिये खर्च किया और रूपया 50000 राजेश का पैर टूट गया था उसक दिये है मै मकान की ठेकेदारी करता हूँ कुछ पैसे उसमे खर्च हो गये यही 5300 रू0 बचा है जो उसी चोरी का है । शेष बचे पैसे 1700 के बारे में पूछा गया तो वताया कि साहब 9.6.23 की रात्रि में मुबारकपुर मे सोनार की दुकान में चोरी किया था जिससे से हमारे हिस्से में 8000 रू0 मिला था । जिसमे और पैसे खर्च हो गये है । 1700 रू0 उसी चोरी का पैसा बचा है और कहा कहा घटना किये हो इस बावत पूछने पर बताया कि दिनांक 19.5.23 को बेलइसा में इलेक्ट्रानिक की दुकान में चोरी किया था और ऐसी छोटी मोटी चोरिया किया उसमे जो माल मिला हम लोग आपस में बांट लिया जिसमें से कुछ मुबारकपुर पकड़ा गया और खर्च हो गया थाना मुबारकपुर व थाना रानी की सराय से जरिये मोबाइल सम्पर्क किया गया तो थाना मुवारकपुर नें बताया कि दि0 9-6-23 की घटना के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 284/23 धारा 457/380 IPC पंजीकृत है तथा रानी की सराय ने वताया कि 19.5.23 की घटना के सम्बन्धित मु0अ0सं0 158/23 धारा 380 ipc पंजीकृत है ।
पंजीकृत अभियोग –
1.मु0अ0सं0 221/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 221/2023 धारा 457/380/411 भादवि थाना फूलपुर जनपद आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 284/23 धारा 457/380 IPC थाना मुबारकपुर जनपद आजमगढ़
3. मु0अ0सं0 158/23 धारा 380 भादवि थाना रानी की सराय जनपद आजमगढ़
नाम पता अभियुक्त
1. अशोक चौहान पुत्र स्व0 मधयी चौहान पुत्र शाहगढ थाना सिधारी जनपद आजमगढ उम्र करीब 49 वर्ष
बरामदगी –
1.माल मसरूका 5300 रू0 सम्बन्धित मु0अ0सं0 221/23 धारा 457/380/411 ipc थाना फूलपुर आजमगढ
2. माल मसरूका 1700 रू0 सम्बन्धित मु0अ0सं0 284/23 धारा 457/380 ipc थाना मुबारकपुर आजमगढ
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. उ0नि0 जयप्रकाश पाण्डेय हे0का0 अरविन्द कुमार सिंह का0 सुनील यादव थाना फूलपुर आजमगढ़