मऊ : साल्वर गैंग का भण्डाफोड़, 04 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से 67 मार्कशीट बरामद

साल्वर गैंग का भण्डाफोड़, 04 सदस्य गिरफ्तार, कब्जे से 67 मार्कशीट व अन्य दस्तावेज, दो जीपीएस सहित अन्य कई इलेक्ट्रानिक डिवाइस, माइक्रोफोन, मुहर व पैड, नकल कराने हेतु लिए गये 01 लाख 50 हजार रूपये व एक मोटरसाइकिल बरामद, सख्ती की वजह से यूपीएसएसएससी वीडियों परीक्षा में नही करा पाये नकल-

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 28.06.2023 को थाना मुहम्मदाबाद पुलिस व स्वाट टीम द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर भैसहा मोड़ से इन्द्रजीत उपाध्याय पुत्र भोलानाथ उपाध्याय निवासी सुपन्धा थाना विन्ध्याचल जनपद मिर्जापुर, अनिल कुमार चौहान पुत्र त्रिभुवन चौहान निवासी ओटनी थाना मुहम्मदाबाद जनपद मऊ, अश्वनी तिवारी पुत्र विद्याधर तिवारी निवासी बेरमाव थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर तथा अमरेन्द्र बहादुर बिन्द पुत्र बलवन्ता बिन्द निवासी गद्दोपुर थाना मुंगराबादशाहपुर जनपद जौनपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न व्यक्तियों के 67 अदद मार्कशीट व अन्य दस्तावेज, 02 अदद जीपीएस व कई अन्य नकल कराने की तार लगा हुवा इलेक्ट्रानिक डिवाइस, 02 अदद माइक्रोफोन, एक चीफ मेडिकल आफिसर इलाहाबाद की मुहर व पैड, 03 अदद बैटरी, एक मोटरसाइकिल व 01 लाख 50 हजार रूपये बरामद किया गया।
उल्लेखनीय है कि वादी राजेश यादव निवासी थाना घोसी द्वारा थाना मुहम्मदाबाद पर अनिल यादव व चार अन्य के विरूद्ध वीडियों परीक्षा में नकल के नाम पर रूपये लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 235/23 धारा 406,419,420,504,506 का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पुलिस व स्वाट टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही थी।
पूछताछ के दौरान उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया हम लोगो का एक गिरोह है जो परिक्षाओं में नकल कराने के लिए लोगो से रूपये लेते है। यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित वीडियो के परीक्षा में भी नकल के नाम पर विभिन्न लोगो से रूपये लिये थे लेकिन काफी कड़ाई होने की वजह से नकल नही करा पाये। हम लोग यही सब डिवाइसों के माध्यम से नकल कराते है। अभी जो हम लोगो से पास रूपये बरामद हुए है वह लोगो से नकल कराने के नाम पर एडवांस मे लिये थे। कडाई से पूछताछ के दौरान उक्त चारो लोगो ने बताया कि हम लोगो के गिरोह के सरगना मायापति दुबे व डाॅ राधेश्याम यादव है उन्ही लोगो के कहने पर हम लोग यह काम करते है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. इन्द्रजीत उपाध्याय पुत्र भोलानाथ उपाध्याय निवासी सुपन्धा थाना विन्ध्याचल मिर्जापुर।
2. अनिल कुमार चौहान पुत्र त्रिभुवन चौहान निवासी ओटनी थाना मुहम्मदाबाद मऊ।
3. अश्वनी तिवारी पुत्र विद्याधर तिवारी निवासी बेरमाव थाना मुंगराबादषाहपुर जौनपुर।
4. अमरेन्द्र बहादुर बिन्द पुत्र बलवन्ता बिन्द निवासी गद्दोपुर थाना मुंगराबादशाहपुर जौनपुर।
बरामदगी-
1. 67 अदद मार्कशीट व अन्य दस्तावेज।
2. दो अदद जीपीएस व अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस।
3. दो माइक्रोफोन।
4. एक अदद चीफ मेडिकल आफिसर इलाइाबाद के नाम की मुहर व पैड।
5. तीन अदद बैटरी।
6. 01 लाख 50 हजार रूपये।
7. एक मोटरसाइकिल।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
संजय कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना मुहम्मदाबाद मय हमराहियान।
उ0नि0 अमित कुमार मिश्रा मय हमराहियान।
हे0का0 विवेक सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम, हे0का0 संजय सिंह सर्विलांस टीम।