प्रेस विज्ञप्ति
जनपद भदोही
दिनांक-29.06.2023
◆थाना सुरियावां व दुर्गागंज की संयुक्त पुलिस टीम को मिली बड़ी कामयाबी
◆₹25,000/- पुरस्कार घोषित/मोटरसाइकिल सवार महिलाओं से जेवरात लूट करने वाले गिरोह के तीन शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
◆कब्जे से लूट की घटनाओं से सम्बन्धित मंगलसूत्र-02, चेन-01, लाकेट-01, कान का झाला व बाली (पीली धातु) व 03 अदद तमंचा मय जिंदा/खोखा कारतूस बरामद
◆लूट की घटनाओं में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकिल बिना नंबर भी बरामद
◆थाना सुरियावां व गोपीगंज पर पंजीकृत जेवरात लूट की दो घटनाओं का सफल अनावरण
◆गिरफ्तारशुदा लुटेरों के एक साथी लूटेरे को रात्रि में पुलिस मुठभेड़ के दौरान किया गया है गिरफ्तार
◆मुठभेड़ में घायल लुटेरे के दाहिने पैर में लगी है गोली
◆बरामद अवैध तमंचों का राहगीरों को धमकाने के लिए करते थे प्रयोग
◆आर्थिक लाभ के उद्देश्य से मोटरसाइकिल सवार महिलाओं को निशाना बनाकर लेडीज पर्स व जेवरात लूट की घटनाओं को देते थे अंजाम
◆लूटेरों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की, की जा रही जांच
घटनाक्रम-
दिनांक 15.06.2023 को थाना सुरियावां क्षेत्र अंतर्गत भांवापुर मार्ग पर अज्ञात बदमाशों द्वारा मो0सा0 सवार महिला से मंगलसूत्र व कान की बाली छिन लिया गया। दिनांक-21.06.2023 को थाना गोपीगंज क्षेत्र अंतर्गत नथईपुर रोड, बड़ागांव के पास मोटरसाइकिल सवार महिला से अज्ञात लुटेरे मंगलसूत्र लूट कर भाग गए। उक्त लूट की घटनाओं के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर तत्समय ही क्रमशः थाना सुरियावां पर मु0अ0सं0-116/2023 व थाना गोपीगंज पर मु0अ0सं0-156/2023 धारा- 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित की गई।
डॉ0 अनिल कुमार,पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा लूट की घटनाओं के अनावरण व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक सुरियावां व थानाध्यक्ष दुर्गागंज के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक-28/29.06.2023 की रात्रि में ₹25,000/- पुरस्कार घोषित उपरोक्त लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा लुटेरों के कब्जे से लूट की घटनाओं से सम्बन्धित मंगलसूत्र-02, चेन-01, लाकेट-01, कान का झाला व बाली (पीली धातु) व 03 अदद तमंचा मय जिंदा/खोखा कारतूस व लूट की घटनाओं में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकिल बिना नंबर बरामद किया गया है। गिरफ्तारशुदा लुटेरों के एक साथी लूटेरे को रात्रि में पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया है।मुठभेड़ में घायल लुटेरे के दाहिने पैर में गोली लगी है, जिसका उपचार कराया जा रहा है। मुठभेड़ के दौरान लुटेरों का एक साथी संदीप कुमार सरोज उर्फ बजरंगी भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।
उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना गोपीगंज व सुरियावां पर पंजीकृत लूट के 02 अभियोगों का सफल अनावरण किया गया। नाजायज तमंचा बरामदगी व पुलिस टीम पर फायरिंग के संबंध में लुटेरों के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
लुटेरों के अन्य आपराधिक घटनाओं में संलिप्तता की जांच व आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा पुरस्कार घोषित लूटेरों का नाम व पता-
1.सिद्धार्थ यादव उर्फ राजा पुत्र लाल बहादुर यादव निवासी भिखारी रामपुर थाना सुरियावां जनपद भदोही
2.गणेश सोनी पुत्र शंकर सोनी निवासी नेता नगर पत्थर कट बस्ती मनापुर थाना सुरियावां जनपद भदोही
3.शिवम सरोज पुत्र सुभाष सरोज निवासी मकनपुर थाना व जनपद भदोही (पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार)
वांछित लुटेरे का नाम और पता
संदीप कुमार सरोज उर्फ बजरंगी पुत्र मंगल प्रसाद निवासी ताल सुपैला थाना सुरियावां जनपद भदोही
यह हुई बरामदगी-
लूट की घटनाओं से सम्बन्धित मंगलसूत्र-02, चेन-01, लाकेट-01, कान का झाला व बाली (पीली धातु) व 03 अदद तमंचा मय जिंदा/खोखा कारतूस व लूट की घटनाओं में प्रयुक्त दो अदद मोटरसाइकिल बिना नंबर बरामद
लुटेरे सिद्धार्थ उर्फ राजा का आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0-281/20 धारा-379 411 भा0द0वि0 थाना व जनपद भदोही
2.मु0अ0सं0-259/20 धारा-392,411,413 भा0द0वि0 थाना सुरियावां जनपद भदोही
3.मु0अ0सं0-37/2022 धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना सुरियावां जनपद भदोही
4.मु0अ0सं0-122/2023 धारा-3/25 आयुध अधिनियम थाना सुरियावां जनपद भदोही
5.मु0अ0सं0-116/2023 धारा- धारा 392 भा0द0वि0 थाना सुरियावां जनपद भदोही
6.मु0अ0सं0-156/2023 धारा-392 भा0द0वि0 थाना गोपीगंज जनपद भदोही
टीम को 25,000 रुपये मिलेगा ईनाम-
शातिर लुटेरों की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा ₹25,000/- नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की गई है।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1.श्री विपिन सिंह, प्रभारी निरीक्षक सुरियावां, निरीक्षक अपराध सुरियावां, अजय कुमार राय, उ0नि0 सन्तोष कुमार राय (चौकी प्रभारी पाली) उ0नि0 महेन्द्र कुमार, हे0का0 घनश्याम पाण्डेय, हे0का0 संदीप कुमार, हे0का0 पवन कुमार, का0 सुनील सिंह, का0 कन्हैया सिंह , का0 रामानंद, कां0 शिवा सिंह व कां0 पवन कुमार थाना सुरियावां जनपद भदोही
2.श्री विनोद दुबे, थानाध्यक्ष दुर्गागंज, कां0 प्रत्यूष कुमार, कां0 सुजीत चौधरी व कां0 अजीत कुमार थाना दुर्गागंज जनपद भदोही