थाना- बरदह
पुलिस कर्मी पर हमला करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पूर्व की घटना/इतिहास– आरक्षी संदीप कुमार गौड़ थाना बरदह जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 27/06/23 को डाक आदान प्रदान करके पुलिस आफिस आजमगढ़ वापस आ रहे थे कि बरदह बाजार से पहले त्रिवेणी मोड़ के पास एक व्यक्ति द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 264/23 धारा 307/332/353/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया ।
इसी क्रम में दिनांक- 29/06/23 को नि0अ0 शमशेर यादव मय हमराह द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त बच्चेलाल पुत्र गोरख निवासी मई खरगपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़ को समय 15.20 बजे ठेकमा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया।
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0सं0 264/23 धारा 307/332/353/504/506 भादवि थाना बरदह, आजमगढ़
आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 264/23 धारा 307/332/353/504/506 भादवि थाना बरदह, आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त – बच्चेलाल पुत्र गोरख निवासी मई खरगपुर थाना गम्भीरपुर जनपद आजमगढ़
बरामदगी का विवरणः- घटना में प्रयुक्त एक अदद चाकू
पूछताछ का विवरण– गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि ठेकमा बाजार आया था वहां कुछ दोस्त मित्र मिल गये जिनके साथ पार्टी करने में शराब पी लिया था तथा गौरा बादशाहपुर जा रहा था । बरदह से पहले कुछ लोगो से कहा सुनी हो गयी थी । वही लोग पुलिस बुला दिये थे पुलिस जब मुझे पकड़ने के लिए आयी तो पकड़ाने से बचने के लिए मै अपने पास लिए छोटे से चाकू से मार दिया था ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम –
1. नि0अ0 शमशेर यादव का0 राजेन्द्र कुशवाहा थाना बरदह, आजमगढ़