आजमगढ़ : हत्या में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार; पूर्व में 03 अभियुक्त हो चुके है गिरफ्तार

थाना सिधारी
हत्या में वांछित 01 अभियुक्त गिरफ्तार; पूर्व में 03 अभियुक्त हो चुके है गिरफ्तार ।
पूर्व की घटना.. दिनांक 25.06.2023 को श्री प्रमेश यादव पुत्र स्व0 दलसिंगार निवासी ग्राम मोहम्मदल्ला थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ ने अपने के भाई दिनेश यादव के उपस्थित थाना आकर एक प्रा0 पत्र दिया कि बच्चो के विवाद को लेकर वादी के पिता दलसिंगार यादव पुत्र स्व0 सुमेर यादव को लाठी डण्डे व राड से मार कर घायल कर देने, ईलाज हेतु ले जाते समय रास्ते में मृत्यु हो जाने तथा वादी के भाई दिनेश यादव को मारने हेतु दौड़ा लिया गया, के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 236/2023 धारा 147/352/302 भादवि बनाम 1-राजेश यादव 2-शिव कुमार यादव उर्फ डब्लू 3–राजू पुत्रगण चन्द्रपति यादव 4–साहिल पुत्र शिव कुमार यादव 5–चन्द्रपति पुत्र स्व0 जयकरन यादव 6–शिव गोविन्द यादव पुत्र सीताराम यादव 7–परविन्द पुत्र रामजीत यादव समस्त निवासीगण ग्राम मोहम्मदल्ला थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ के पंजीकृत किया गया । जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष सिधारी रूपेश कुमार सिंह द्वारा किया जा रहा है ।

➡ दिनांक- 26.006.2023 को मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त 1.शिवकुमार यादव उर्फ डब्लू पुत्र रामचन्द यादव उर्फ चन्द्रपति उम्र 42 वर्ष निवासी मोहम्मदल्ला थाना सिधारी आजमगढ़ 2. रामचन्द यादव उर्फ चन्द्रपति पुत्र स्व0 जयकरन उम्र 63 वर्ष, निवासी मोहम्मदल्ला थाना सिधारी आजमगढ़ 3. परविन्द यादव पुत्र रामजीत यादव उम्र 21 वर्ष निवासी मोहम्मदल्ला थाना सिधारी आजमगढ़ को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक डण्डा बरामद किया गया। शेष अभियुक्त फरार चल रहे थे।
गिरफ्तारी का विवरण- दिनांक 30.06.2023 को थानाध्यक्ष सिधारी रूपेश कुमार सिंह मय हमराहियान द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त राजू यादव पुत्र रामचन्द्र उर्फ चन्द्रपति यादव सा0 मोहम्मदल्ला थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर बेलईसा ओवरब्रीज के पास से समय 11.30 बजे गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग –
1- मु0अ0सं0 236/23 धारा 147/352/302 भादवि थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
आपराधिक इतिहास
1- मु0अ0सं0 236/23 धारा 147/352/302 भादवि थाना सिधारी जनपद आजमगढ़
गिरफ्तार अभियुक्त
1. राजू यादव पुत्र रामचन्द्र उर्फ चन्द्रपति यादव सा0 मोहम्मदल्ला थाना सिधारी जनपद आजमगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1.थानाध्यक्ष रूपेश कुमार सिंह मय हमराह थाना सिधारी आजमगढ़