आजमगढ़ : एसपी ने अपराध में संलिप्त रहें 09 अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट

प्रेस-विज्ञप्ति
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ ने हत्या, सामुहिक दुष्कर्म, अपमिश्रित शराब, वाहन चोर, गो परिवहन एनडीपीएस, आबकारी व धोखाधड़ी में संलिप्त रहें 09 अपराधियों के विरूद्ध खोली हिस्ट्रीशीट
दिनांक- 29.06.2023 को पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ अनुराग आर्य द्वारा हत्या, सामुहिक दुष्कर्म, अपमिश्रित शराब, वाहन चोर, गो परिवहन एनडीपीएस, आबकारी व धोखाधड़ी में संलिप्त रहें 09 अपराधियों के विरूद्ध क्रमशः थाना अतरौलिया से 02,कंधरापुर से 02, मुबारकपुर से 02, बिलरियागंज से 01, तहबरपुर से 01, तरवां से 01 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी, जिनकी निगरानी की जा रही है।
➡ हिस्ट्रीशीट खोले गये 09 अपराधियों के नाम निम्नवत है-
1.गिरधारी यादव पुत्र रामनिहारे यादव निवासी छितौनी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष (सामुहिक दुष्कर्म, HS NO. – 41ए)
2. अरूण यादव पुत्र स्व0 रामपलट निवासी छितौनी थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ उम्र 36 वर्ष (सामुहिक दुष्कर्म, HS NO. – 42ए)
3. नितिश सिंह पुत्र श्यामनरायन सिंह निवासी देवखरी, थाना कंधरापुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 24 वर्ष (वाहन चोर, HS NO. – 45 ए)
4.रामचेत निषाद पुत्र मोतीलाल निषाद निवासी बोर्रा मकबूलपुर, थाना कंधरापुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 40 वर्ष (गो परिवहन, HS- 52 ए)
5.अंगद यादव पुत्र रामअवध यादव निवासी गजहड़ा थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 35 वर्ष (धोखाधड़ी, HS- 15बी)
6.मु0 मुस्तफा उर्फ गुड्डू झालर पुत्र वसीर अहमद निवासी पुरा दुल्हन थाना मुबारकपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 37 वर्ष (एनडीपीएस, HS- 16बी)
7.संदीप यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी सहाबुद्दीनपुर, थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ उम्र 26 वर्ष (आबकारी, HS- 21बी)
8.सतीश यादव पुत्र स्व0 केदार यादव निवासी बाजेपुर थाना तहबरपुर, जनपद आजमगढ़ उम्र 27 वर्ष (हत्या, HS- 11ए)
9. रणधीर यादव पुत्र रामनिहोरी निवासी चौकी टेहुआखा थाना तरवां, जनपद आजमगढ़ उम्र 27 वर्ष (अपमिश्रित शराब, HS- 02बी)