प्रेस नोट थाना रसड़ा जनपद बलिया
दिनांक 02.07.2023
थाना रसड़ा जनपद बलिया पुलिस द्वारा धारा 147/148/149/323/504/506/336/307 भादवि0 से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री एस0 आनन्द महोदय के आदेश के अनुपालन मे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियो के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी व श्रीमान क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो0 फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा श्री प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना रसड़ा पुलिस टीम के उ.नि. अशोक कुमार शुक्ल फोर्स के मु0अ0स0 241/2023 धारा 147/148/149/323/325/504/506/336/307 भा.द.वि. से सम्बन्धित वाँछित अभियुक्त 1. लल्लन राजभर पुत्र स्व0 हरदेव राजभर निवासी सोनईडीह थाना रसड़ा जनपद बलिया को मुखबिरी सूचना के आधार पर घोड़ा चौक कस्बा रसड़ा के पास से अभियुक्त लल्लन राजभर पुत्र स्व0 हरदेव राजभर उपरोक्त को दिनांक 02.07.2023 को समय करीब 10.30 बजे सुबह हिरासत पुलिस मे लिया गया। जिसे बाद उचित कार्यवाही मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
अभियुक्त का नाम पता-
1. लल्लन राजभर पुत्र स्व0 हरदेव राजभर निवासी सोनईडीह थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 58 वर्ष।
गिरफ्तारी का स्थान/ दिनांक /समय-
1. घोडा चौक रसड़ा के पास दिनांक 02.07.2023 समय 10.30 बजे सुबह थाना रसड़ा जनपद बलिया
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 अशोक कुमार शुक्ल थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
2. हे0का0 पंकज पाण्डेय थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस