भदोही : टूटते हुए रिश्तों को पुनः जोड़ने में खाकी हुई अव्वल, 3 बिछड़े दम्पत्ति को मिलाया

प्रेस नोट
जनपद भदोही
दिनांक-02.07.2023

◆टूटते हुए रिश्तों को पुनः जोड़ने में खाकी हुई अव्वल
◆भदोही पुलिस द्वारा लगातार बिछड़े दम्पति के बीच कराया जा रहा सुलह
◆महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र के अथक प्रयास से आज फिर 03 बिछड़े दम्पत्ति पुनः एक साथ रहने को हुए राजी
◆घरेलू समस्या को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ था विवाद
◆गिले-शिकवे दूर कर एक बार फिर से रिश्तों की लिखी जा सकती है नई ईबारत
◆वर्ष-2023 में अब तक भदोही पुलिस द्वारा प्रभावी काउंसलिंग करते हुए कुल-62 बिछड़े जोड़ों के बीच कराया गया सुलह

महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा बिछड़े दम्पतियों को मिलाकर किसी मासूम की जिंदगी में खुशियों से भरा नया सवेरा देने का लगातार सार्थक प्रयास किया किया जा रहा है। उक्त के क्रम में 03 प्रकरणों से सम्बंधित आवेदिका द्वारा विपक्षी अपने पति व परिजनों के विरुद्ध मारपीट व पारिवारिक विवाद के सम्बन्ध में दिये गये प्रार्थना पत्रों पर दोनों पक्षों को जरिये नोटिस/मोबाइल द्वारा सूचित कर महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र ज्ञानपुर पर तलब किया गया एवं दोनों पक्षों को काफी जद्दोजहद व अथक प्रयास करके समझाया बुझाया गया। दोनों पक्ष आपसी सहमति एवं बिना किसी जोर दबाव के अपनी बीती हुई बातों/गलतियों को स्वीकार कर रहे हैं तथा नये सिरे से पुनः पति/पत्नी की तरह एक दूसरे का सम्मान करते हुये रहने को तैयार हुये। महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र से दम्पति के बीच पारिवारिक विवाद को समाप्त कराते हुये टूटते हुये रिश्ते को बचाते हुये पति/पत्नी की विदायी करायी गयी।
◆वर्ष-2023 में अब तक भदोही पुलिस द्वारा प्रभावी काउंसलिंग करते हुए कुल-62 बिछड़े जोड़ों के बीच सुलह कराया गया है।
महिला थाना/परिवार परामर्श केन्द्र पर सुलह कराने वाली टीम
थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मौर्य, उ0नि0 त्रियुगी नारायण मिश्रा, म0उ0नि0 गीता देवी, हे0कां0 शैलेंद्र रानी व का0 रमेश कुमार महिला थाना भदोही