भदोही : पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 126 अदद गिरे खोये मोबाइल बरामद, बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख, 50 हजार रूपये
◆गुरुपूर्णिमा के शुभ अवसर पर जनपदवासियों को भदोही पुलिस की तरफ से बड़ा तोहफा
◆विभिन्न स्थानों से कुल-126 गिरे/खोये मल्टीमीडिया मोबाइल सेट बरामद
◆बरामद मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख 50 हजार रूपये
◆क्राइम ब्रांच, साइबर सेल व सर्विलांस की संयुक्त टीम को मिली बड़ी कामयाबी
◆पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा पुलिस लाईन में बरामदशुदा मोबाइलों को उनके स्वामियों को किया गया वितरित
◆अपना खोया हुआ मोबाइल पाकर लोगों के खिल उठे चेहरे
◆भदोही पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए किया हृदय से धन्यवाद
◆पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को किया गया पुरस्कृत
भदोही पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 126 अदद गिरे/खोये मोबाइल बरामद, बरामद मोबाइलों की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख, 50 हजार रूपये ।
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त खोये/गिरे मोबाइलों से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों का संज्ञान लेते हुए क्राइम ब्रांच के विभिन्न शाखा क्रमशः सर्विलांस सेल/स्वाट/साइबर की टीम को गुमशुदा मोबाइलों की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया। श्री राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही के कुशल पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयास से विभिन्न कम्पनियों के कुल-126 मल्टीमीडिया मोबाइल कीमती लगभग 20 लाख, 50 हजार रूपये बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर आज दिनांक-03.07.2023 को पुलिस अधीक्षक भदोही व अपर पुलिस अधीक्षक, भदोही द्वारा पुलिस लाईन, ज्ञानपुर में बरामदशुदा मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को सुपुर्द किया गया।
कुल बरामदगी
126 मल्टीमीडिया मोबाइल सेट कीमती लगभग-20 लाख, 50 हजार रूपये।
~~प्राप्त प्रार्थना पत्र के आवेदकों द्वारा अपार प्रसन्नता व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक भदोही व क्राइम ब्रांच भदोही की टीम को धन्यवाद प्रकट करते हुए भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी।
टीम में शामिल रहने वालों में-
उ0नि0 प्रदीप कुमार सिंह, उ0नि0 मो0 शाबान, हे0का0 नरेंद्र सिंह, हे0का0 तुफैल, का0 गोपाल खरवार व का0 रोहन वर्मा क्राइम ब्रांच टीम जनपद भदोही।