भोपाल: मध्य प्रदेश में कोरोना का संकट गहराता जा रहा है। सोमवार देर रात प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 259 नये मामले सामने आए इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 5236 पर पहुंच गई। इसमें इंदौर के 2637 और भोपाल के 1076 मरीज हैं। वहीं, राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के संक्रमण से चार और लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 252 हो गई है।
इंदौर और खंडवा में कोरोना ब्लास्ट
इंदौर में कोरोना के 72 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा ढाई हजार के पार 2637 तक पहुंच गया है। वहीं जिले में अब तक कुल 103 मौतें हो चुकी है और 24 घंटे में 2 और मौतों के साथ आंकड़ा भी शतक के पार पहुंच गया है। वहीं खंडवा जिले में भी कोरोना के 69 मामले सामने आए हैं।
खरगोन- खरगोन में भी 11 और नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ कुल संख्या 114 पर पहुंच गई है। इसमें जिले के महेष्वर के एक ही परिवार के 8 सदस्य और दो गोगांव एव एक नगर का निवासी है। इसकी पुष्टि एसडीएम अभिषेक गहलोत ने की। जिले में कोरोना से 114 मरीजों में से 8 की मौत हो चुकी है और 82 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। आपको बता दें कि पिछले 24 घंटों में इंदौर में सबसे ज्यादा 95 नए मामले सामने आए हैं। जबकि खंडवा- 69, भोपाल- 38, उज्जैन-14, धार-10, जबलपुर एवं ग्वालियर में सात-सात और मुरैना में पांच नए मरीज सामने आए हैं।