थाना चितबड़ागांव जपनद बलिया
दिनांक 04.07.2023
वादी मुकदमा सेल्स मैन ही निकला अभियुक्त, वर्ष 2022 में मनगढ़न्त तरीके से चोरी की कहानी बनाकर लिखाया था चोरी का मुकदमा, विवेचना से थाना चितबड़ागांव पुलिस ने किया अनावरण ।
थाना चितबडागांव जनपद बलिया द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, 14 अदद मोबाइल सेट नोकिया बरामद ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक बलिया श्री एस.आनन्द महोदय व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी महोदय व श्रीमान् क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों व विवेचना निस्तारण के लिये चलाये जा रहे अभियान में आज दिनांक 04.07.2023 को प्र0नि0 चितबड़ागांव श्री रामसजन नागर, उ0नि0 विजय प्रकाश त्रिपाठी, उ0नि0 वंशबहादुर सिंह व हमराहियान के साथ चेकिंग संदिग्ध वाहन / व्यक्ति , जांच विवेचना में मामूर थे कि थाना स्थानीय पर वादी मुकदमा विवेक सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी वैना थाना फेफना बलिया द्वारा 28 मोबाइल चोरी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 129/22 धारा 379 भादवि0 बनाम मो0सा0 UP60N 03 व्यक्ति नाम पता अज्ञात के पंजीकृत कराया गया था । जिसमें चोरी गये मोबाइल के IMEI को रन कराने हेतु सर्विलांस टीम को रिपोर्ट प्रेषित किया गया था । सर्विलांस टीम द्वारा उक्त चोरी गये मोबाइल में से एक मोबाइल रन होने की जानकारी देते हुए उक्त मोबाइल में प्रयोग किये जा रहे मोबाइल नंबर 7275387597 व मोबाइलधारक रमेश प्रसाद पुत्र खलीफा प्रसाद निवासी कोटिया सुरही थाना नरही बलिया विवरण उपलब्ध कराया गया । उक्त के आधार पर चितबड़ागांव पुलिस टीम रमेश प्रसाद पुत्र खलीफा प्रसाद निवासी कोटिया सुरही थाना नरही बलिया के घर गयी तो रमेश प्रसाद द्वारा उक्त मोबाइल को गोल्डी पीसीओ लक्ष्मणपुर चट्टी थाना नरही बलिया की दुकान से खरीदा जाना बताया गया व बिल की रसीद भी दिखाई गयी । जिसके आधार पर मय पुलिस बल मय रमेश प्रसाद के प्रस्थान कर गोल्डी पीसीओ लक्ष्मणपुर चट्टी थाना नरही बलिया की दुकान पर आये तो दुकानदार संतोष कुमार सिंह पुत्र रविन्द्र नाथ सिंह निवासी पिपराकला थाना नरही बलिया मिले जिनके द्वारा बताया गया की उक्त मोबाइल उन्हे सेल्समैन विवेक सिंह पुत्र अशोक सिंह निवासी वैना थाना फेफना बलिया द्वारा बेचा गया है । दुकानदार संतोष कुमार सिंह द्वारा शेष बची मोबाइल 04 अदद हम पुलिस टीम को उपलब्ध करायी गयी । ततपश्चात सेल्समैन विवेक सिंह उपरोक्त की पतारसी सुरागरसी करते हुए नरही मोड़ पर आये जरिये मुखबीर बताया गया की विवेक सिंह उपरोक्त राजू होटल से 100 मीटर पहले मुख्य मार्ग पर खड़ा है जो कही जाने की फिराक में है । मुखबीर खास की सूचना पर विश्वास करके मुखबीर के निशादेही पर अभियुक्त विवेक सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी बैना थाना फेफना जनपद बलिया को राजू होटल से कुछ दूरी पहले मुख्य मार्ग पर पकड़ लिया गया । नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो विवेक सिंह उपरोक्त के पास से मुकदमा उपरोक्त में चोरी गये मोबाइल में से 09 अदद मोबाइल बरामद हुई । बरामदशुदा मोबाइल सेटों के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि साहब मैने दिनांक 03.10.2022 को डिस्टीब्यूटर हरीश शुक्ला पुत्र दिनेश शुक्ला निवासी रामपुर उदयभान नियर गायत्री मंदिर थाना कोतवाली बलिया जिनके यहाँ मै सैल्समैन की नौकरी करता था उनके यहाँ से 28 सेट मोबाइल नोकिया लेकर दुकानों पर वितरण हेतु निकला था , चूंकि 8-10 हजार रूपये मेरे पर कर्ज हो गये थे उसे भरने के लिये मेरे मन में लालच आ गया था इस लिये मैने लक्ष्मनपुर बाजार जाकर गोल्डी पीसीओ के मालिक संतोष को कुछ मोबाइल बेच दिया था बाकी लाकर छुपा दिया था तथा चितबड़ागांव थाने पर जाकर अपने डिस्टीब्यूटर मालिक को बुलाकर मोबाइल चोरी का झूठा मुकदमा लिखा दिया मुझे नही पता था कि पुलिस द्वारा इतने दिनों बाद भी मुझे पकड़ लिया जायेगा । शेष बचे हुए मोबाइल को भी मै ठिकाने लगाने जा रहा था कि आप लोगो ने पकड़ लिया । इस प्रकार कुल 14 मोबाइल बरामद किया गया जिसको सील सर्व मुहर किया गया । इस प्रकार विवेक सिंह द्वारा अपने डिस्टीब्यूटर से धोखा धड़ी व अमानत में खयानत करके मोबाइल बेच कर पैसा स्वंय रख लिया गया था और पुलिस को गुमराह करके मुकदमा उपरोक्त झूठी सूचना पर पंजीकृत कराया गया था । जिससे अभियुक्त विवेक सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी वैना थाना फेफना जनपद बलिया के विरूद्ध धारा 406 , 420 ,411,182 भादवि0 का अपराध पाते हुए अभियुक्त विवेक सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी वैना थाना फेफना जनपद बलिया माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है ।
नाम पता अभियुक्त-
1. विवेक सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह निवासी बैना थाना फेफना जनपद बलिया
बरामदगी-
1. 14 अदद मोबाइल बरामद
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1. प्र0नि0 रामसजन नागर थाना चितबडागांव, बलिया
2. उ0नि0 विजय प्रकाश त्रिपाठी थाना चितबड़ागांव बलिया
3. उ0नि0 वंश बहादुर सिंह थाना चितबड़ागांव बलिया
4. का0 अविनाश चौधरी थाना चितबडागांव बलिया
5. का0 रवि चन्द थाना चितबडागांव बलिया
6. का0 अभिषेक सिंह थाना चितबडागांव बलिया
7. का0 विनोद चौहान थाना चितबडागांव बलिया
8. का0 सत्यप्रकाश पटेल थाना चितबडागांव बलिया