आज़मगढ़ : अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, एक दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज

थाना अतरौलिया
अवैध गांजा के साथ अभियुक्त गिरफ्तार; एक दर्जन से अधिक मुकदमा दर्ज
दिनांक 05.07.23 को उ0नि0 रवीन्द्र प्रताप यादव मय हमराह द्वारा चेकिंग के दौरान छितौनी बाईपास के पास पहुंचने पर एक व्यक्ति पुल के किनारे अपने हाथ में एक पीले रंग का झोला लिये दिखाई दिया जो पुलिस वालों को देखकर तेज कदमो से लोहरा की तरफ जाने लगा तो संदेह होने पर हमराही कर्मचारीगणों के सहयोग से उसको कुछ कदमो पर ही घेर घारकर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्ति से जब नाम पता पूछा गया तो अपना नाम अंश उर्फ बबुआ पुत्र कान्ता उम्र 21 वर्ष निवासी खानपुर फतेह थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ बताया। भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि साहब हम जो झोला लिये है। इसमे नाजायाज गांजा है जिसे हम बेचने के लिये अम्बेडकर नगर जाने वाला थे इसीलिए पकड़े जाने के डर से भाग रहे थे। अभियुक्त का यह कार्य धारा 8/20 NDPS ACT का अपराध है। अतः समय 05.30 बजे कारण गिरफ्तारी का कारण बताकर अभियुक्त को नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया गिरफ्तार अभियुक्त को नियमानुसार मा0 न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है।
पंजीकृत अभियोग- 1. मु0अ0सं0 187/23 धारा 8/20 NDPS Act थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ
गिरफ्तार अभियुक्त- 1. अंश उर्फ बबुआ पुत्र कान्ता निवासी खानपुर फतेह थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़ –
पूर्व का आपराधिक इतिहास- HS (35A) थाना अतरौलिया
1. मु0अ0सं0 221/16 धारा 147/308/286/352/427 IPC व 3(1) द,ध sc/st एक्ट अतरौलिया,आजमगढ़
2. मु0अ0सं0 84/17 धारा 394/411 IPC थाना अतरौलिया,आजमगढ़
3. मु0अ0सं0 85/17 धारा 307 IPC थाना अतरौलिया, आजमगढ़
4. मु0अ0सं0 87/17 धारा 3/25 Arms ACT थाना अतरौलिया, आजमगढ़
5. मु0अ0सं0 272/17 धारा 272/273 IPC व 60 Ex Act थाना अतरौलिया, आजमगढ़
6. मु0अ0सं0 79/18 धारा 307 IPC थाना अतरौलिया, आजमगढ़
7. मु0अ0सं0 175/17 धारा 394/411 IPC थाना अहरौला, आजमगढ़
8. मु0अ0सं0 442/18 धारा 307 IPC थाना खोराबार, गोरखपुर
9. मु0अ0सं0 444/18 धारा 25 Arms ACT थाना खोराबार, गोरखपुर
10. मु0अ0सं0 445/18 धारा 411 IPC थाना खोराबार, गोरखपुर
11. मु0अ0सं0 720/18 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना खोराबार, गोरखपुर
12. मु0अ0सं0 218/21 धारा 392/411 IPC थाना अतरौलिया, आजमगढ़
13. मु0अ0सं0 220/21 धारा 392 IPC थाना अतरौलिया, आजमगढ़
14. मु0अ0सं0 39/22 धारा 323,504,506 IPC थाना अतरौलिया, आजमगढ़
15. मु0अ0सं0 183/22 धारा 3/25 ARMS ACT थाना अतरौलिया , आजमगढ़
16. मु0अ0सं0 184/22 धारा 41/411 IPC थाना अतरौलिया, आजमगढ़
17. मु0अ0सं0 403/22 धारा 3/25 Arms ACT थाना अतरौलिया, आजमगढ़
बरामदगी – 1 किलो 100 ग्रा0 गांजा नाजायज
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण –
1. उ0नि0 रवीन्द्र प्रताप यादव मय हमराह थाना अतरौलिया जनपद आजमगढ़