आजमगढ़ : मेंहनगर पुलिस ने एक अभियुक्त को मारपीट के मामले में किया गिरफ्तार

थाना- मेंहनगर पुलिस ने एक अभियुक्त गिरफ्तार
1. पूर्व की घटना/इतिहास … नकल तहरीर हिन्दी लिखित वादिनी की तहरीरी सूचना की मैं अपने खेत पर रोपाई करने गयी थी दिनांक 03.07.2023 को समय लगभग 1 बजे मेरी लडकी उम्र 24 वर्ष को देवर प्रताप चौहान पुत्र त्रिभुवन चौहान निवासी विनासेपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ जो आये दिन मेरी पुत्री से छेडखानी किया करता था और आज भी किया है जिससे आहत होकर मेरी पुत्री फासी लगाकर आत्महत्या कर ली जिसकी शादी सन 2019 मे नन्दलाल चौहान पुत्र महातम चौहान निवासी विनासेपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ से हुई है जो इस समय सऊदी अरब में है के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 291/23 धारा 354,306 भादवि बनाम प्रताप चौहान पुत्र त्रिभुवन चौहान निवासी विनासेपुर थाना जहानागंज जनपद आजमगढ पंजीकृत होकर विवेचना प्रचलित है ।
गिरफ्तारी का विवरण/घटना का अनावरण–
उ0नि0 अश्वनी कुमार मय हमराह के क्षेत्र में मामूर था कि मुखबीर खास द्वारा सूचना मिली कि मु0अ0स0 291/23 धारा 354,306 भादवि थाना मेहनगर आजमगढ़ से सम्बन्धित अभियुक्त प्रताप चौहान उम्र 20 वर्ष पुत्र त्रिभुवन चौहान साकिन विनासेपुर थाना जाहानागंज आजमगढ मगई नदी पुल के पास है जल्दी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है इस सूचना पर मै उ0नि0 मय हमराहीयान को अवगत करा कर मौके पर पहुँच कर अभियुक्त का नाम पता तस्दीक कर समय 07.00 बजे कारण बताकर गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः- प्रताप चौहान उम्र 20 वर्ष पुत्र त्रिभुवन चौहान साकिन विनासेपुर थाना जाहानागंज आजमगढ
पंजीकृत अभियोग- मु0अ0स0 291/23 धारा 354,306 भादवि थाना मेहनगर आजमगढ़
गिरफ्तारी करने वाली टीम – उ0नि0 अश्वनी कुमार मिश्रा, का0 ललित सरोज व का0 दुर्गेश सिंह