प्रेस नोट थाना नगरा जनपद बलिया
दिनांक 05.07.2023
थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा मु0अ0स0 214/23 धारा 379, 411, 413, 414 भादवि व मु0अ0स0 215/23 धारा 379, 411, 413, 414 भादवि0 व मु0अ0सं0 216/23 व मु0अ0सं0 217/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बलिया श्री एस. आनन्द के कुशल निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दुर्गा प्रसाद तिवारी के सफल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय क्षेत्राधिकारी रसड़ा महोदय मो0 फहीम कुरैशी व श्री अतुल कुमार मिश्र थानाध्यक्ष नगरा बलिया के कुशल नेतृत्व में थाना नगरा पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 05.07.2023 को थाना नगरा के उ0नि0 मुन्ना लाल यादव मय टीम द्वारा चेकिंग सन्दिग्ध वाहन/ सन्दिग्ध व्यक्ति, तलाश वांछित वारण्टी करते हुए मुखविर की सूचना पर कमरौली नहर पुलिया के पास से मु0अ0स0 214/23 धारा 379 भादवि व मु0अ0स0 215/23 धारा 379 भादवि में प्रकाश में आये अभियुक्तगण 1.कृष्ण मोहन यादव पुत्र चन्द्रप्रकाश यादव साकिन खैरानिस्फी नवाबगंज थाना नगरा बलिया, 2. विराट सिंह पुत्र शोभनाथ सिंह साकिन खरूआव नगरा बलिया 3. हिमांशु यादव पुत्र राजाराम यादव सा0 खैरानिस्फी नगरा बलिया को हिरासत पुलिस में लिया एवं 4. अभियुक्त नितिश गुप्ता उर्फ पिन्टू गुप्ता पुत्र सुबाष गुप्ता साकिन सुलुई थाना रसड़ा जनपद बलिया को गुलाब चन्द का हाता कोतवाली रोड रसड़ा से हिरासत पुलिस में लिया गया । मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी गयी 01 अदद रैपर मशीन (भूसा बनाने वाली मशीन), व 01 अदद रोटावेटर के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त में धारा 411,413, 414 भादवि की बढोत्तरी की गयी तथा अभियुक्त कृष्णमोहन यादव उपरोक्त के पास से एक अदद तमंचा.315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व अभियुक्त विराट सिंह उपरोक्त के पास एक अदद तमंचा.315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुये अभियुक्तगण उपरोक्त को मा0 न्यायालय बलिया भेजा गया ।
सम्बन्धित अभियोग-
1. मु0अ0स0 214/23 धारा 379,411,413,414 भादवि थाना नगरा जनपद बलिया ।
2. मु0अ0स0 215/23 धारा 379,411,413,414 भादवि थाना नगरा जनपद बलिया ।
3. मु0अ0स0 216/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नगरा जनपद बलिया ।
4. मु0अ0स0 217/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना नगरा जनपद बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1. हिमाशुं यादव पुत्र राजाराम यादव साकिन खैरानिस्फी नबाबगंज थाना नगरा जिला बलिया उम्र 18 वर्ष
2. नीतीश गुप्ता उर्फ पिन्टू पुत्र सुबाष गुप्ता निवासी सुलुई थाना रसडा जिला बलिया उम्र 35 वर्ष
3. कृष्णमोहन यादव पुत्र चन्द्रप्रकाश यादव साकिन खैरानिस्फी नबाबगंज थाना नगरा जिला बलिया उम्र 21 वर्ष — (मु0अ0सं0 216/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट )
4. विराट सिंह पुत्र शोभनाथ सिह साकिन खरूआँव थाना नगरा जिला बलिया उम्र 24 वर्ष
–(मु0अ0सं0 217/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट )
बरामदगी विवरण-
1. 01 अदद रोटा वेटर –(कीमत करीब एक लाख पचीस हजार रूपये)
2. 01 अदद अदद रैपर मशीन( भूसा बनाने वाली मशीन)—- (कीमत करीब चार लाख रूपये)
3. 02 अदद तमन्चा .315 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. थानाध्यक्ष श्री अतुल कुमार मिश्रा थाना नगरा जनपद बलिया
2. उ0नि0 श्री मुन्ना लाल यादव थाना नगरा जनपद बलिया
3. हे0का0 राकेश यादव थाना नगरा जनपद बलिया
4. हे0का0 रामजीत यादव थाना नगरा बलिया
5. हे0का0 रणजीत यादव थाना नगरा बलिया
6. का0 प्रिन्स प्रजापति थाना नगरा बलिया
सोशल मीडिया सेल
बलिया पुलिस